UPSSSC PET : मात्र 16 दिन में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन , परीक्षार्थियों की बढ़ रही दिलचस्पी

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली PET 2022 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं । UPSSC PET 2022 Exam के तहत कितने आवेदन आए हैं तथा महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में दी गई है । कृपया पूरी पोस्ट विस्तार से पढ़ें। PET 2022 के लिए 28 जून से आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 27 जुलाई है आवेदन के लिए अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है।

UPSSSC PET LATEST UPDATE
अभी तक जिन भी छात्रों के द्वारा पेट 2022 के फार्म को अप्लाई नहीं किया गया वह छात्र तुरंत फार्म को अप्लाई कर दें क्योंकि अंतिम दिनों में ही सर्वर की समस्या हमेशा रहती है। फीर बहुत सारे अभ्यार्थी फार्म भरने से वंचित हो जाते हैं। पेट 2021 में ऐसे ही हुआ था जब अंतिम के 6 से 7 दिन बचे थे तो 800000 छात्र फार्म को अप्लाई ही नहीं कर पाए थे और आयोग ने तिथि भी नहीं बनाई थी ऐसे में आप सभी को अलर्ट रहना है और जल्द से जल्द फॉर्म कब अप्लाई कर देना है ताकि आप सर्वर की समस्या से न परेशान हो|
UPSSSC PET 2022 TODAY NEWS
इस बार पेट 2022 के लिए 20 से 22 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया जा रहा है| बता दे मात्र 16 दिनों के अंदर 12 लाख छात्रों के रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं|उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 में इस बार ढेर सारे आवेदन आ सकते हैं| जैसे कि पेट 2021 के अंतर्गत 20 लाख आवेदन आए थे जिसमें से 12 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम में प्रतिभाग किया था| लेकिन पेट 2022 में यह रिकॉर्ड टूटता दिखाई पड़ रहा है। बता दें की मात्र 16 दिनों के अंदर 8 लाख छात्रों ने लगभग आवेदन कर दिया है| जो कि इतने कम समय में इतने आवेदन होना यह संकेत दे रहा है कि इस वर्ष काफी अधिक मात्रा में आवेदन हो सकते हैं|

UPSSSC LATEST NEWS
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे माइनस मार्किंग भी रहेगी ऐसे में सभी छात्रों को एक बेहतर तैयारी के साथ इस परीक्षा में उतरना चाहिए| वैसा तैयारी करने के लिए छात्रों को एक बेहतरीन टाइम टेबल बनाना चाहिए और अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए| सबसे ज्यादा करंट अफेयर्स पर छात्रों को यहां पर फोकस करने की आवश्यकता है इसके अलावा मैथ पर भी फोकस करने की आवश्यकता है क्योंकि यही दो टॉपिक ऐसे होते हैं जहां पर अभ्यर्थी पसीना छोड़ देते हैं एग्जाम देते समय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *