POST MATRIC SCHOLARSHIP BIHAR : अभी जारी हुई है पेमेंट लिस्ट , यहां से करें चेक

Post matric scholarship bihar के तहत आवेदन करने वाले कुछ छात्र छात्राओं का पेमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है वहीं कुछ छात्रों को अभी और इंतजार करने पड़ेगा । छात्रों को छात्रवृत्ति अभितक दे दिया जाना था परंतु अभी तक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।बहुत सारे छात्र ऐसे भी हैं जिनका post post matric scholarship physical verification तक ही सीमित रह गया है। जबकि बहुत सारे छात्रों का एप्लीकेशन मेकर चेकर में ही फंसा हुआ है। 



ऐसे भी बहुत छात्र मिले हैं जिनका आवेदन पूर्ण रूप से वेरिफाई होने के बावजूद उनके खाते में पैसे नहीं भेजे गए हैं।ऐसे में छात्र छात्रों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा
इस महीने तक पूर्ण करने की थी सूचना


Post matric scholarship बिहार के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के बैंक खाते में 31 मई तक पैसे भेजने की बात थी।परंतु ऐसा नहीं हो पाया।31 मई तक कुछ ही छात्रों के खाते में पैसे भेजे गए हैं जबकि बहुत सारे छात्रों का पैसा अभी अटका हुआ है।अब आ रही सूचना के अनुसार अब स्कॉलरशिप प्रदान करने की तिथि को आगे की ओर विस्तारित कर 30 जून कर दिया गया है।अनुमान था की इस तिथि तक तमाम छात्रों के खाते में post matric scholarship bihar  के तहत पैसे भेज दिए जायेंगे।लेकिन अब इस तिथि तक भी वेरिफिकेशन कार्य पूरा नहीं हो सका है अब छात्रों को 31 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा।
आपका आवेदन कहां तक वेरिफाई हुआ है या फिर आपको कितने पैसे मिलेंगे यह जानने के लिए नीचे दिए के जानकारी को फॉलो करें


ऐसे चेक करें स्टेटस

Post matric scholarship bihar के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के मन में यह सवाल अक्सर रहता है की उनका आवेदन कहां तक वेरिफाई हुआ है।एवम उनके मन में यह भी चलता है की post matric scholarship के अंतर्गत उन्हें विभिन्न सेशन में कितने रुपए मिलेंगे।इस प्रकार के तमाम जानकारी नीचे के इंस्ट्रक्शन में मिल जायेगी।कृपया उसे फॉलो करें

अपने आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ( how to check post matric scholarship status )

1) सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां आपको हरे रंग के तीन ऑप्शन कुछ इस तरह दिखाई देंगे 
 1) ready for payment (partial list)
2) list of finilized student
3) verify your application status

अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आप तीसरे नंबर वाले ऑप्शन वेरिफाई योर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करेंगे

2) यहां आप जिस भी माध्यम से अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं जैसे – मोबाईल नंबर / एप्लीकेशन नंबर / आधार नंबर / यूजर आईडी 
इनमें से किसी एक पर क्लिक करने है।

3) माध्यम सेलेक्ट करने के बाद आपसे अपना जन्म तिथि दर्ज करने को कहा जायेगा।

4) जन्म तिथि दर्ज करने के बाद जैसे ही आप सबमिट करेंगे वैसे ही आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा।
अगर आप एक सेशन के लिए अप्लाई किए हैं तो आपको 1 सेशन का ही दिखाई देगा यदि आप 2 सेशन के लिए अप्लाई किए हैं तो आपको 2 सेशन का स्टेटस दिखाई देगा वहीं आप 3 सेशन के लिए आवेदन किए हैं तो आपको तीनों सेशन का post matric scholarship status दिखाई देगा।

अब यदि आपका आवेदन पूर्ण रूप से वेरिफाई हो चुका है तो यह जरूरी ही है की post matric scholarship partial list में अपना नाम चेक करें।यहां चेक करने के बाद आपको यह दिखाई दे देगा कि आपको पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत कितना पैसा मिलेगा। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को मेंटेनेंस फीस तो मिलेगा ही साथ ही साथ एडमिशन फीस  भी मिलेगा। अब मेंटेनेंस फीस कितना मिलेगा यह तो अभ्यर्थी के डिस्ट्रिक्ट पर निर्भर करता है परंतु यह कंफर्म है कि छात्र जो पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत आवेदन किए हैं उसे अपने एडमिशन का शत-प्रतिशत दिया जाएगा अब इसका स्टेटस कैसे चेक करेंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है कृपया उसे फॉलो करें 

1) सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां आपको हरे रंग के तीन ऑप्शन कुछ इस तरह दिखाई देंगे 
 1) ready for payment (partial list)
2) list of finilized student
3) verify your application status

अपको आवेदन के अंतर्गत कितने पैसे मिलेंगे यह चेक करने के लिए आप पहले नंबर वाले ऑप्शन रेडी फॉर पेमेंट पार्शियल लिस्ट पर क्लिक करेंगे।

2) यहां आपको सबसे पहले अपना सेशन चुनने को कहा जायेगा।

3) सेशन चयन के उपरांत आपसे आपका होम डिस्ट्रिक का चयन करने को कहा जायेगा

4) होम डिस्ट्रिक चयन करने के उपरांत आपसे आपका कैटेगरी चयन करने को कहा जायेगा

5) कैटेगरी चयन करने के बाद आप अपने इंस्टीट्यूशन यानी की जहां आपने उस सेशन में एडमिशन लिया था उसका चयन करेंगे

6) यह चयन करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपको यह दिख जायेगा की आपको आपका एडमिशन फीस के साथ मेंटेन्स फीस दोनो को मिलाकर कितना पैसा मिलेगा।

आप अपने एप्लीकेशन का एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से भी यह चेक कर सकते हैं की post matric scholarship amount कितना मिलेगा।इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


यहां सबसे नीचे वाले ऑप्शन एप्लीकेशन आईडी पर क्लिक कर अपना एप्लीकेशन आईडी दर्ज करेंगे।दर्ज करने के उपरांत जैसे ही आप सबमिट करेंगे यहां आपको दिख जायेगा की post matric scholarship amount कितना मिलेगा


ज्ञातव्य हो की पिछले 3 सालों से बिहार के विद्यार्थियों को सरकार स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही थी जिसे सरकार द्वारा मंथन करने के बाद पुनः चालू किया गया था। बिहार सरकार द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत बिहार के छात्रों को 3 साल की स्कॉलरशिप दी जाएगी।चूंकि बिहार के छात्रों को तीन साल से कोई भी स्कॉलरशिप नहीं मिल रहा था जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार के छात्रों के लिए यह बड़ी योजना लांच की थी।
हालांकि post matric scholarship yojana bihar को लांच करते समय सरकार के द्वारा यह बताया गया था की 1 माह के भीतर इसकी प्रक्रि या पूरी कर ली जाएगी।परंतु आलम यह है की 8 – 9 महीने बीतने के बाद भी स्कॉलरशिप वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। चूंकि स्कॉलरशिप उन्हीं छात्रों को दिया जाता है जिसने अपने आवेदन में अपनी जानकारी सही दिया हो।इसके लिए विभाग के द्वारा तमाम तरह का वेरिफिकेशन किया जाता है।वेरिफिकेशन के उपरांत ही छात्रों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं।अभी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो सकी है।यही कारण है की छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप की राशि नहीं भेजी गई ही।अब छात्रों को इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

स्कॉलरशिप से संबंधित सभी खबरों के लिए आज ही हमारे टेलीग्राम से जुड़े । वहां इससे संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी।नीचे टेलीग्राम का लिंक है आप उसके माध्यम से भी हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं।







Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *