स्कॉलरशिप पाना बहुत सारे छात्रों का सपना होता है स्कॉलरशिप के माध्यम से कई सारे छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं । बहुत सारे छात्र ऐसे भी होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं । ऐसे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का मिलना वाकई में बहुत फायदेमंद है।इन छात्रों के लिए अब scholarship के लिए आवेदन जारी कर दिए गए हैं।
इन छात्रों के लिए राज्य के साथ साथ केंद्र सरकार भी विभिन्न तरह की छात्रवृति देती है जिनमें से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के द्वारा संचालित किए गए स्कॉलरशिप काफी फायदेमंद होता है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को ₹10000 की स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप में कौन लोग एलिजिबल है कौन नहीं है इसकी क्या प्रक्रिया है इसकी सारी जानकारी आज की पोस्ट में दे रहे हैं। पूरी जानकारी पाने के लिए आज का पोस्ट पूरा पढ़ें हम आपको इसके आवेदन करने की तिथि के बारे में भी बताएंगे जानकारी सही लगी हो तो आप इसे अपने भाइयों एवं मित्रों के पास शेयर भी कर सकते हैं।
क्या है नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ( what is national scholarship portal )
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई एक की योजना है इस योजना के अंतर्गत तमाम राज्य के विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है इसमें दो तरह की स्कॉलरशिप छात्रों को दी जाती है एक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एक प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत वैसे छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है जिसने दसवीं कक्षा पास कर लिया है एवं अगली कक्षा में अपना नामांकन करा लिया है वही प्रीमैट्रिक्स पर सी वैसे छात्रों को दिया जाता है जिसने अभी तक दसवीं की कक्षा पास नहीं किया है। पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के अंतर्गत सभी कोर्स के छात्र आवेदन कर सकते हैं जैसे इंटरमिडियट , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले मेधावी छात्रों को ₹10000 की राशि दी जाती है ताकि छात्र आगे की पढ़ाई आसानी से कर सके। स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को दिया जाता है जिसने बारहवीं में 80% अंकों से पास किया हो।
ये छात्र हैं आवेदन करने के पात्र ( eligibility for national scholarship portal )
National scholarship portal में आवेदन करने की सबसे पहली शर्त यह है की बारहवीं कक्षा में आपके 80% अंक होने ही चाहिए।सामान्यतः ऐसा देखा जाता है की 80% अंक वाले छात्रों का नाम आसानी से मेरिट लिस्ट में आ जाता है।और वो nsp scholarship पाने के योग्य हो जाते हैं।इसके बाद दूसरी शर्त यह है की बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आपका नामांकन ग्रेजुएशन में हो जाना चाहिए।आपका नामांकन पूर्ण होने के बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन करते समय नामांकन से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी साथ ही आवेदन का हार्ड कॉपी भी आपको अपने संस्थान में ही जमा करना पड़ेगा।जिससे आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।पुराने छात्र रिन्यूअल के माध्यम से अपना आवेदन दे सकते हैं।
National scholarship portal
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को कई प्रकार के स्कॉलरशिप विभिन्न मंत्रालयों के द्वारा दिया जाता है लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के द्वारा दिया जाने वाला स्कॉलरशिप छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है। बारहवीं पास छात्रों को डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के द्वारा CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS के तहत छात्रों को न्यूनतम दस हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।
क्या है आवेदन की तिथि ( last date for nsp scholarship)
National scholarship portal में आवेदन सामान्यतः दिसंबर तक मांगे जाते हैं।चूंकि सितंबर अक्टूबर तक लगभग तमाम छात्रों का दाखिला उसके अगली कक्षा में हो जाता है। लेकिन इस तिथि तक अगर छात्रों का दाखिला अगली कक्षा में नहीं होता है तो सरकार द्वारा इसके अंतिम तिथि को आगे भी बढ़ाया जाता है।पिछले वर्ष में इसके आवेदन की प्रक्रिया मार्च तक चली थी।चूंकि कोविड के कारण पिछले 2 सत्र बर्बाद हो चुके थे।जिसके कारण कई सारे छात्रों का एडमिशन नहीं हो सका था जिसके चलते छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे।अब जब सरकार द्वारा लगातार इसकी तिथि बढ़ाई गई तो आवेदन नहीं करने वाले छात्रों को फायदा पहुंचा जिससे वह नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में आवेदन कर सका।सरकार भी चाहती है की national scholarship portal के तहत सभी योग्य छात्रों को इसका लाभ मिले।इसलिए सरकार द्वारा लगातार अंतिम तिथि बढ़ाकर छात्र – छात्राओं को अवसर प्रदान किया जाता है।
इस बार नेशनल स्कॉलरशिप में आवेदन की तिथि (national scholarship portal last date ) जारी कर दी गई है।क्योंकि इसबार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए cuet exam होने वाले हैं।जब cuet exam के अंतर्गत छात्रों का दाखिला विभिन्न विश्विद्यालयों एवम कॉलेजों में हो जायेगा तो ऐसे छात्र दाखिला लेने के उपरांत की national scholarship portal का फॉर्म भर पाएंगे।ऐसे में फिर भी अगर कोई छात्र किन्हीं कारणवश नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकता है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है।उनके लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया भी जायेगा।फिलहाल अभी last date of national scholarship portal 31 October तक ही है।
कैसे करें आवेदन ( how to fill national scholarship portal application form )
National scholarship portal के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दे रखा है जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप national scholarship portal के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
अब इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी नीचे इसकी जानकारी पॉइंट के अनुसार दी गई है।आप इसे फॉलो कर national scholarship पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं।
1). सबसे पहले आपको new registration का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको वहां क्लिक करना है। वहां आपसे आपका मोबाइल नंबर एवम ईमेल के साथ आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।जरूरी जानकारी डालकर जैसे ही आगे के लिए सबमिट करेंगे आपको आपका एप्लीकेशन आईडी एवम पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर एवम ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा।भविष्य के लिए ये दोनो काफी महत्वपूर्ण है ।इसलिए इसे किसी सुरक्षित जगह सेव कर लें ताकि बाद में किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो।ध्यान रहे की आगे की प्रक्रिया इसी एप्लीकेशन आईडी एवम पासवर्ड के माध्यम से की जाएगी।
2). अब आप लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । प्राप्त एप्लीकेशन आईडी एवम पासवर्ड के मदद से आप लॉगिन करेंगे।अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे हैं हैं तो लॉगिन के पश्चात आपसे आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहा जायेगा।पासवर्ड जैसे ही बदलेंगे आपसे पुनः लॉग इन के लिए कहा जायेगा।अब आप एप्लीकेशन आईडी एवम नए पासवर्ड के मदद से लॉगिन करेंगे।
3). अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने है।नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में आवेदन करने से पहले अपने दिमाग में यह बात सुनिश्चित कर लें की इसमें कोई भी गलत जानकारी न दें।गलत जानकारी पाए जाने पर आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।इसलिए ध्यान रहे की छोटी सी भी गलती नहीं होनी चाहिए।
4). एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे आपका सेशन , संस्थान के साथ साथ मैट्रिक इंटर के मार्क्स सहित तमाम जानकारियां मांगी जाएगी।सबकुछ सही भरने के बाद आगे के लिए प्रोसीड करेंगे।प्रोसीड करने के बाद आपको बोनाफाइड सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
5). उसे भरकर अपने संस्थान से उसपर हस्ताक्षर एवम मुहर लगाकर पुनः उसे अपलोड करना होगा।अपलोड करने के बाद जैसे ही सबमिट करेंगे आपको आपके आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त होगी।अब उसे विभिन्न डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने संस्थान के स्कॉलरशिप ऑफिस में जाकर जमा कर देंगे।हार्ड कॉपी के साथ कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स लगाने हैं इसकी जानकारी नीचे
दी गई है।
1 ) हार्ड कॉपी
2 ) आधार कार्ड
3) फीस राशिद
4 ) बैंक पासबुक
5 ) 10th मार्कशीट
6 ) 12th मार्कशीट
7) जाती प्रमाण पत्र
8) आय प्रमाण पत्र
9 ) आवासीय प्रमाण पत्र