BPSC 67 exam date : bpsc pre exam 2022 के कैंसल होने के बाद से ही छात्र छात्राएं परेशान हैं की बीपीएससी प्री एग्जाम का नया डेट क्या है। Bpsc 67वीं प्री एग्जाम कब होगा।आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे।
Bpsc exam क्वालीफाई कर एक अच्छा मुकाम करना यह कई युवाओं का सपना होता है।कई युवाएँ इसके लिए दिन-रात एक किये हुए है। बहुत लोग अपना जिंदगी ही bpsc exam qualify करने में समाप्त कर देते हैं।आज के पोस्ट में हम bpsc exam kaise nikalen के विषय में चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि bihar pcs यानी कि bpsc exam की प्रक्रिया एक तरह से सभी एग्जाम से आसान है।हम ऐसा क्यों कहा रहे हैं इसकी जानकारी निचे दी गयी है।
सबसे पहले हम जान लें आज के पोस्ट में क्या है खास
◇bpsc exam pattern
◇bpsc exam syllabus
◇bpsc exam book
◇how to crack bpsc exam
◇better strategy to crack bpsc exam
चलिये हम सबसे पहले Bihar Police Service Commission के Exam Pattern के बारे में चर्चा करते हैं
हम चर्चा bpsc यानी bihar pcs के बारे में कर रहे हैं। bpsc के इस एग्जाम के 3 चरण होते हैं।
●bpsc pre exam
●bpsc mains exam
●Interview
Bpsc pre exam qualified करने के बाद आपको मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। bpsc preliminary exam में कुल सीटों से 10× ज्यादा अभ्यर्थियों को bpsc mains exam के लिए चुना जाता है। फिर bpsc mains qualified candidates को interview के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू को मिलाकर फाइनल मेरिट तैयार की जाती है तथा विभिन-विभिन्न पदों पर bihar police service commission को नए अधिकारी मिल जाते हैं।
BPSC EXAM के पैटर्न के बारे में हमने चर्चा कर लिया है अब हम bpsc syllabus in hindi की चर्चा करेंगे।
BPSC SYLLABUS IN HINDI
Bpsc written exam के तौर पर दो परीक्षाएं कराती है। पहली परीक्षा को bpsc prelims exam कहा जाता है । सबसे पहले हम इसके सिलेबस के बारे में चर्चा करेंगे।
BPSC pre Exam Syllabus In Hindi
बीपीएससी के प्री एग्जाम में इन-इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।
•इतिहास
•भूगोल
•राजनीति शास्त्र
•अर्थशास्त्र
•जीवविज्ञान
•भौतकी
•रसायन
•कर्रेंट अफेयर्स
•बिहार स्पेशल
•जनगणना 2011
•बजट
Bpsc pre exam questions में इन सबों को मिलाकर 150 प्रश्न होते हैं।प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं। bpsc preliminary examination की यह खाशियत है कि इसके उत्तरों के विकल्पों में 4 के जगह 5 विकल्प होते हैं। bpsc pre exam pattern के पांचवें नम्बर का विकल्प बहुत ही खतरनाक माना जाता है।अधिक्तर छात्र उस विकल्प को चुनने में गलतियां कर देते हैं।
हमने अभीतक bpsc exam pattern के bpsc prelims exam के बारे में चर्चा की है।अब हम bpsc mains exam के बारे में चर्चा करेंगे। bpsc mains में हर राज्य के pcs से कम पेपर होते हैं। इसके 2 पेपर होते हैं । पहला पेपर gs-1 , जबकि दूसरा पेपर gs-2 होता है।इसके साथ एक ऑप्शनल पेपर भी होता है।
हिंदी
Bpsc mains exam में हिंदी की परीक्षा में पास करना अनिवार्य है।अगर आप इस परीक्षा में 30% से कम अंक।प्राप्त करते हैं तो आपको असफल घोषित किया जाएगा आपके एग्जाम की आगे की उत्तरपुस्तिका नहीं जांची जाएगी।
BPSC MAINS GS PAPER 1
BPSC MAINS GS PAPER 1 के के 3 सेक्शन होते हैं।प्रत्येक सेक्शन से कम से कम 1 प्रश्न करना अनिवार्य है। bpsc gs paper 1 में कुल 12 प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें 6 प्रश्न करने अनिवार्य है।
Bpsc mains gs paper 1 में पहले सेक्शन में आधुनिक इतिहास से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते जबकि इसके दूसरे सेक्शन में समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।bpsc mains gs paper 1 के तीसरे सेक्शन में statics से सम्बंधित प्रश्न होते हैं। bpsc mains gs paper 1 में 300 फुल मार्क्स निर्धारित है।
Bpsc mains exam full marks
BPSC MAINS GS PAPER 2
BPSC MAINS GS PAPER 2 के सिलेबस की बात करें तो।इसमें बिहार की राजनीति और भारत की राजनीति , बिहार की अर्थव्यवस्था और भारत की अर्थव्यवस्था , बिहार और भारत का भूगोल , भारत के विकास और प्रगति , विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभाव और भूमिका से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं । जिसके लिए 300 मार्क्स निर्धारित है। bpsc mains full marks
Bpsc gs paper 1 तथा bpsc gs paper 2 exam हो जाने के बाद छात्रों से optional विषयों की परीक्षा ली जाती है जिसकी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी है।छात्रों का पकड़ जिस विषय पर ज्यादा है उसे लेकर वह इस परीक्षा को दे सकते हैं।
Bpsc optional exam हो जाने के बाद क्वालिफाइड कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तथा इसके बाद mains , ऑप्शनल तथा इंटरव्यू के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है । उसके बाद सफल कैंडिडेट्स की सूची जारी कर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।
Bpsc 67th pre exam date
Bpsc 67 exam date की बात करें तो bpsc के अनुसार बीपीएससी प्री एग्जाम अगस्त के अंतिम हफ्ते में निर्धारित है। August में ही bpsc pre exam 2022 कराया जाएगा।bpsc pre exam देने वाले बहुत सारे छात्र bpsc 67 pre exam date को लेकर काफी परेशान हैं लेकिन अब उनकी परेशानी दूर हो जायेगी क्योंकि bpsc prelims exam august में कराई जाएंगी।