Allahabad University : छात्रों को झटका , आंदोलन के बीच परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी , ऐसे करें डाउनलोड

Allahabad university ने LAW की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसकी परीक्षा 7 जुलाई से शुरू होने जा रही है।संबंधित छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Allahabad university में प्रमोशन को लेकर लगातार धरना जारी है।आज भी छात्रों का धरना था।BALLB प्रथम तथा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र प्रमोशन को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है की प्रमोशन से सत्र पटरी पर आ सकेगा।इलाहाबाद विश्विद्यालय (allahabad university) में एलएलबी प्रथम एवम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र प्रमोशन को लेकर कई दिनों से आंदोलनरत हैं। आज सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया था।छात्रों का कहना है की जबतक मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक धरना जारी रहेगा।छात्रों ने कहा की कोरोना के चलते सत्र काफी लेट चल रहा है। छह माह का सेमेस्टर होता है लेकिन 1 माह के कक्षाओं के आधार पर परीक्षा कराई जा रही है।छात्रों के क्लैट परीक्षा को लेकर भी संशय बरकरार है।23 दिसंबर से क्लैट परीक्षा का आयोजन होना है।इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पांचवें सेमेस्टर के मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी।
छात्रों का कहना है की अगर इसी रफ्तार से सत्र का संचालन किया गया तो क्लैट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।ऐसे में विश्विद्यालय द्वारा इन छात्रों के  एडमिट कार्ड जारी करने से जोरदार झटका लगा है।विश्विद्यालय प्रशासन अपने स्तर से चाहता है की समय से परीक्षा कराकर सत्र जल्द ही पटरी पर लाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *