Allahabad University में पांच अगस्त से प्रस्तावित परीक्षा को टालने की मांग को लेकर मंगलवार को एबीवीपी ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने स्नातक प्रथम वर्ष कि परीक्षा को सितंबर माह में प्रस्तावित करने और 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा कराने की मांग की है।
एबीवीपी इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि स्नातक प्रथमवर्ष कि परीक्षा 5 अगस्त से प्रस्तावित है, अधिकांश विषयों के पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत से अधिक बचा है। जिसके कारण छात्र परीक्षा की तैयारी करने में असमर्थ है। दरअसल स्नातक प्रथमवर्ष के छात्र काफी समय से प्रमोट करने की मांग कर रहे थे, इवि प्रशासन ने यह मांग ठुकरा दी थी। ऐसे में अब छात्र परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।प्रथम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अभीतक पूरी तरह से सिलेबस खत्म नहीं किया गया है जिससे तमाम छात्र छात्राएं परेशान है।छात्र छात्राओं ने कुछ दिनों तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के पास आंदोलन कर प्रमोशन की मांग कर रहे थे परंतु बात आगे नहीं बढ़ पाई।
देनी होगी परीक्षा
Allahabad University प्रथम वर्ष के छात्रों को वार्षिक परीक्षा देनी पड़ेगी।इसके लिए विश्विद्यालय द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है परंतु प्रमोशन पर बात नहीं बनने के बाद छात्र छात्राएं वार्षिक परीक्षा सितंबर से कराने की मांग कर रहे हैं जिससे सिलेबस आसानी से खत्म हो जाए।