Allahabad University : घटता जा रहा है इविवी का प्रभाव , NIRF RANKING में टॉप 200 से बाहर

Allahabad University nirf ranking 2022: शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज यानी 15 जुलाई, शुक्रवार को वर्ष 2022 की एनआईआरएफ रैकिंग लिस्ट जारी कर दी है।शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग के मुताबिक, सम्पूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है।जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं उत्तरप्रदेश की बात करें तो बनारस हिंदू विश्विद्यालय उत्तरप्रदेश में टॉप पर है जबकि ओवरऑल 6वें पायदान पर है।

Allahabad university nirf ranking

इलाहाबाद विश्विद्यालय nirf की रैंकिंग से बाहर है।विश्विद्यालय का लगातार वर्षों में खराब प्रदर्शन जारी है।कुछ साल पहले nirf ranking में Allahabad University बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा था परंतु हाल के वर्षों में यह टॉप – 200 से भी बाहर चल रहा है।
NIRF 2022 TOP UNIVERSITY
वहीं टॉप 10 यूनिवर्सिटी की बात करें तो आईआईएस बैंगलूरू पहले स्थान पर है।दूसरे नंबर पर जेएनयू, तीसरे नंबर पर जामिया, चौथे नंबर पर जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, पांचवे नंबर पर अमृता विश्वा विद्यापीथ कोयंबटूर, छठे नंबर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सांतवे स्थान पर मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मनिपाल, आठवे नंबर पर कैलकटा यूनिवर्सिटी कोलकाता, नौवे नंबर पर वैल्लूर इंस्टीट्यू ऑफ टेक्नॉलजी, वेल्लूर और दसवें नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद का नाम शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *