international current affairs daily bulletin

INS तलवार को भारत के समुद्री हितों के लिए खाड़ी में लगातार तीसरे वर्ष ऑपरेशन संकल्प के लिए तैनात किया गया।

वर्तमान में भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रीगेट आई एन एस तलवार भारत के समुद्री हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से खाड़ी क्षेत्र में भारतीय नौसेना की उपस्थिति के लगातार तीसरे वर्ष में ऑपरेशन संकल्प के लिए तैनात है 

ऑपरेशन  संकल्प 

भारतीय नौसेना में भारतीय जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय के रूप में फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में ऑपरेशन संकल्प शुरू किया है । जून 2019 को ओमान की खाड़ी में व्यापारी जहाजों पर हुए हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में खराब होती सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना ने होमुर्ज जलसंधि से गुजरने वाले भारतीय ध्वज धारक पोतों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जून 2019 को खाड़ी क्षेत्र में ऑपरेशन संकल्प नामक समुद्री सुरक्षा कार्य शुरू किए।

आईएनएस तलवार 

आईएनएस तलवार भारतीय नौसेना की तलवार श्रेणी के युद्ध पोतों का प्रमुख जहाज है । रूस में निर्मित इस जहाज को जून 2003 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया ।
फारस की खाड़ी
 इसे अरब की खाड़ी भी कहा जाता है यह हिंद महासागर का एक उथला सीमांत समुद्र है जो अरब प्रायद्वीप और दक्षिण-पश्चिम ईरान के बीच स्थित है इसकी लंबाई लगभग 990 किलोमीटर है और होमुर्ज़ जलसंधि में इसकी चौड़ाई अधिकतम लगभग 340 किलोमीटर से लेकर न्यूनतम 55 किलोमीटर तक होती है ।

ओमान की खाड़ी 

ओमान की खाड़ी अरब सागर की उत्तर-पश्चिमी भाग अरब  प्रायद्वीप ( ओमान ) के पूर्वी भाग और ईरान के बीच स्थित है यह 560 किलोमीटर लंबी है और जल संधि के माध्यम से फारस की खाड़ी से जुड़ती है यह फारस की खाड़ी के आसपास के तेल उत्पादक क्षेत्र के लिए शिपिंग मार्ग है।

ऑस्ट्रेलिया के तट पर खोजा गया दुनिया का सबसे बड़ा पौधा

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है इस पौधे का नाम पॉसिडोनिया ऑस्ट्रेलिया है। यह एक प्रकार की रिबन वीड समुद्री घास है जिसे ऑस्ट्रेलिया के तट पर खोजा गया है।
 माना जा रहा है कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर 4500 साल पूर्व यह किसी एकल बीज ये समुद्री घास उगी होगी । जिस जगह पर यह पौधा पाया गया है उस इलाके को शार्क की खाड़ी कहा जाता है ।उस इलाके को सार्क खाड़ी कहा जाता है। जो कि एक विश्व धरोहर क्षेत्र है यह पौधा बढ़ते बढ़ते 180 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र को घेर चुका है।

क्या है सी ग्रास

 सी ग्रास समुद्री घास दरअसल समुद्री पौधे होते हैं यह भूमि आधारित अन्य पौधों के ही तरह हर साल फूल फल और पौधे पैदा करते हैं यह पानी के भीतर से ग्राम मैदान दो तरह से बढ़ते हैं , एक यौन प्रजनन द्वारा जिसमें उन्हें नए जीन संयोजन और अनुवांशिक विविधता उत्पन्न करने में मदद करता है, दूसरा भूमि का स्टैंड के जरिए जिससे पौधे की जड़ें और अंकुर निकलते हैं।

मंगोलिया के खुव्सगुल राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को रिजर्व सूची में शामिल किया गया। 

मंगोलिया के खुव्सगुल झील राष्ट्रीय उद्यान को यूनिवर्सिटी यूनेस्को द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में जोड़ा गया । यह फैसला (international co-ordinate in council of men and biosphere program) इंटरनेशनल कोडिनेट इन काउंसिल ऑफ़ मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम के 34 में सत्र के दौरान लिया गया यह कार्यक्रम था इसके पेरिस में हो रहा है।

क्या है मंगोलिया के खुव्सगुल झील

मंगोलिया के खुव्सगुल झील उत्तरी मंगोलियाई प्रांत को  मंगोलिया के खुव्सगुल में रूसी सीमा के पास स्थित है।
 यह मंगोलिया के मीठे पानी का 70% है ।
यह झील समुद्र तल से लगभग 16 से 45 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 

यह 135 किलोमीटर लंबी और 262 मीटर गहरी झील है।
 मंत्रालय के अनुसार मंगोलिया से अब तक कुल 9 सीटों को नेटवर्क में पंजीकृत किया गया है।
 यह मात्रा के हिसाब से मंगोलिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
 क्षेत्रफल की दृष्टि से यह मंगोलिया की दूसरी सबसे बड़ी झील है।
 यह झील झील से लगभग 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम

वर्ष 1971 में शुरू किया गया यह यूनेस्को का मैन एंड बायोस्फीयर रिजर्व प्रोग्राम एक अंतर सरकारी वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य लोगों और उनके वातावरण के बीच संबंधों में सुधार के लिए वैज्ञानिक आधार स्थापित करना है यह आर्थिक विकास के लिए नवाचारी दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करता है जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से उचित तथा पर्यावरणीय रूप से धारणीय है।
बायोस्फीयर रिजर्व का विश्व नेटवर्क 
बायोस्फीयर रिजर्व का विश्व नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित संरक्षित क्षेत्रों को शामिल करता है जिन्हें बायोस्फीयर रिजर्व कहा जाता है यह रिजर्व प्रकृति और लोगों के बीच संतुलित संबंध प्रदर्शित करने के लिए है यह मनुष्य और जीवमंडल कार्यक्रम के तहत बनाए गए हैं इसमें साइटों की गतिशील और इंटरएक्टिव नेटवर्क शामिल है।

सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पांचवे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैं।

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में संयुक्त पांचवें सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सुनील छेत्री ने 14 जून 2022 को हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है । 

उन्होंने उस मैच में अपना 84वां गोल किया है, इसके साथ ही उन्होंने रियल मेड्रिड दिग्गज और हंगरी के फुटबॉलर फेरेंक पुस्कास के अंतरराष्ट्रीय बोलो की बराबरी की।
 सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने के मामले में फुटबॉल के जादूगर के नाम से मशहूर पेले को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं, सुनील छेत्री ने इससे पहले अक्टूबर 2021 में फुटबॉल खिलाड़ी के 77 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। अब वर्ष में सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी से पीछे है वे अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले एक्टिव फुटबॉलर्स की सूची में रोनाल्डो और मेसी के बाद तीसरे नंबर पर हैं । 
लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 86 गोल किए हैं, रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 117 है । अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वालों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं । लियोनेल मेसी चौथे स्थान पर है, सुनील छेत्री यदि 6 गोल और कर लेते हैं तो वह लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वर्तमान में ईरान के अली देई 109 गोल के साथ दूसरे नंबर और मलेशिया के मुख्तार तीसरे नंबर पर है। मुख्तार दाहरी ने अपने करियर में 89 अंतरराष्ट्रीय गोल किए थे ।
उम्मीद है कि सुनील छेत्री जल्द ही लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे, भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे आई एम विजयन का मानना है कि अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री के पास अब भी  भारतीय फुटबॉल में काफी योगदान करने की क्षमता है।
international current affairs, international current affairs in Hindi , international current affairs 2022,world affairs, world affairs 2022, international current affairs pdf, international current affairs questions and answers, world affairs in Hindi, world affairs today, world affairs India, world affairs news, world affairs current affairs,
for daily news paper and current affairs daily bulletin join our telegram channel and also subscribe us on notification 🔔 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *