Daily current affairs bulletin

Q1- कौरसेरा द्वारा जारी वैश्विक कौशल रिपोर्ट 2022 भारत किस स्थान पर रहा ?
 What is the rank  of India in the ‘Global Skills Report 2022’ released by 
Coursera?
A) 68
B) 135
C) 150
D) 136
Answer – A) 68
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हैं 
कौरसेरा द्वारा जारी वैश्विक कौशल रिपोर्ट 2022 भारत 68 स्थान पर रहा जबकि एशिया में भारत 19 व स्थान पर है।
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की प्रौद्योगिकी प्रवीणता का स्तर 38% से बढ़कर 46% हो गया है और भारत ने अपनी स्थिति को 6 स्थान तक मजबूत कर लिया है ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट एक सौ से अधिक देशों में एक सौ मिलियन शिक्षार्थियों के डाटा को आकर्षित करती है जिन्होंने पहले वर्ष के दौरान एक नया कौशल विकसित करने के लिए कौरसेरा का उपयोग किया है ।
Q 2 . भारतीय ड्रोन स्टार्ट अप कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस में किस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने की घोषणा की ? Indian drone start-up company Garuda Aerospace has announced to set up its first aerospace plant in which country?
A) UAE
B) मलेशिया / Malaysia
C) किटेन / Britain
D) अमेरिका/ America
Answer B) मलेशिया / Malaysia 
चेन्नई स्थित पेट्रोल स्टार्टअप गुरुर एयरोस्पेस में मलेशिया में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने की लिए मलेशियाई ड्रोन सॉल्यूशन कंपनी , HiiLSE ड्रोन के साथ सर जारी की है । इसे 115 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया जाएगा । जयप्रकाश द्वारा 2015 में स्थापित गरुड़ के एयरोस्पेस ड्रोन एज ए सर्विस (DAAS) स्टार्टअप है।
Q 3. हाल ही में किस कंपनी ने इनडोर सोलर कुकिंग “सूर्य नूतन” लॉन्च किया है । Which company has recently developed an indoor solar cooking system ‘Surya Nutan’?
A) अडानी एनजीज कलकमटेड / Adani Energies Limited
B) माइिोटेि सोलर सॉल्यूशन / Microtech Solar Solutions
C) लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड / Loom Solar Private Limited
D) इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमीटेड / Indian Oil Corporation Limited
Answer – D) इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमीटेड / Indian Oil Corporation Limited
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड इंदौर सोलर कुकिंग सिस्टम सूर्य नूतन विकसित किया है यह सूर्य से ऊर्जा एकत्र करता है और विशेष रूप से डिजाइन किए गए तब तत्व के माध्यम से सूर्य की ऊर्जा को उस्मा में परिवर्तित करता है सिस्टम रिचार्जेबल है और 4 लगों के लिए उपयुक्त है पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 22 जून 2022 को नई दिल्ली में सूर्य नूतन के प्रदर्शनों का अवलोकन किया ।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाली तेल और गैस खोजकर्ता और निर्माता है यह भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के स्वामित्व में है।
इसकी स्थापना 30 जून 1959 में हुई थी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय नई दिल्ली में है ,इसका अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य है।
Q 4.हाल ही में निर्यात (NIRYAT) (नेशनल इंपोर्ट एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर ईयरली एनालिटिक्स ऑफ ट्रेड) पोर्टल किस ने लांच किया ? Who has recently launched the
NIRYAT (National Import – Export Record for Yearly Analysis of Trade)
portal?
A) नरेंद्र संह तोमर / Narendra Singh Tomar
B) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh
C) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
D) पीयूष गोयल / Piyush Goyal
Answer – C) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जून 2022 को नया मीडिया पोर्टल लॉन्च किया है ।नेशनल इंपोर्ट एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 4 ईयर ली एनालिसिस ट्रेड।
 निर्यात को भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए ही तो धारकों के लिए वन स्टॉप प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया है।
Q 5.हाल ही में इसरो ने भारत के संचार उपग्रह जीसैट GSAT 24 को कहां से लांच किया है ? Recently ISRO has launched India’s communication satellite GSAT-24 from where?
A) फ्रेंच गुयाना / French Guiana
B) वेनेजूएला / Venezuela
C) अजेंटीना / Argentina
D) कोलंबिया / Colombia
Answer – A) फ्रेंच गुयाना / French Guiana
इसरो ने भारत के संचार उपग्रह जीसैट 24 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया इसरो ने 23 जून 2022 को फ्रेंच गुयाना के कौरो से संचार उपग्रह जीसैट 24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
 न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए इसरो द्वारा निर्मित GSAT 24 को कंपनी द्वारा लांच किया गया था ।
GSAT 24 एक 24 केयू बैंड संचार उपग्रह  है इसका वजन 4180 किलोग्राम है जो डीटीएच की जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज के साथ है ।
Q 6.किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम प्रकार 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किया ? Which state government received the first prize in the National Micro, Small and Medium Enterprises Awards 2022?
A) राजस्थान / Rajasthan
B) उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh
C) ओडिशा / Odisha
D) केरल / Kerala
Answer – C) ओडिशा / Odisha
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग उड़ीसा सरकार को एमएसएमई क्षेत्र के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय एमएसएमबी पुरस्कार श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर 
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 
उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल
Q 7.किस बैंक ने उत्तराखंड में वर्षा आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है ? Which bank has approved Rs 1,000 crore project to promote rainfed farming in Uttarakhand?
A) भरतीय रिजर्व बैंक  ( RBI ) / Reserve Bank of India (RBI)
B) विश्व बैंक  ( WB ) / World Bank ( WB )
C) अंतरावष्ट्रीय मुद्रा कोष  ( MF) / International Monetary Fund (IMF)
D) एशियाई विकास बैंक ( ADB ) / Asian Development Bank (ADB)
Answer – B) विश्व बैंक  ( WB ) / World Bank ( WB )
विश्व बैंक ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए 1000 करोड़ रुपए की बारानी कृषि प्रवेश योजना को मंजूरी दे दी है यह परियोजना वाटर शेड विभाग द्वारा उत्तराखंड क्लाइमेट रेस्पॉन्सिव रेनफेड फार्मिंग प्रोजेक्ट के तहत लागू की जाएगी जिसका उद्देश्य विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषण के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना है।
विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 को हुई थी 
विश्व बैंक का मुख्यालय वॉशिंगटन में है
इसके अध्यक्ष डेविड मालपास 
इसके MD & CFO अंशुला कांत
Q 8.हाल ही में नीति आयोग के सीईओ कौन बने हैं ? Who has become the CEO of NITI Aayog recently?
A) सुमन बेरी / Suman Berry
B) अमिताभ कांत / Amitabh Kant
C) परमेश्वरन अय्यर / Parameswaran Iyer
D) PK मोहंती / PK Mohanty
Answer – C) परमेश्वरन अय्यर / Parameswaran Iyer
Q 9.गौतम अदानी “द मैन हु चेंज्ड इंडिया” पुस्तक के लेखक का नाम बताइए । the author of the book “Gautam Adani: The Man Who Changed India”.
A) शशि थरूर / Shashi Tharoor
B) गीतांजली श्री / Geetanjali Shree
C) राम बहादुर राय / Ram Bahadur Rai
D) RN भास्कर / RN Bhaskar
Answer – D) RN भास्कर / RN Bhaskar
Q 10.हाल ही में ब्लू ड्यूक किस राज्य का “राजकीय तितली” घोषित किया गया है ? Recently Blue Duke has been declared as the “State Butterfly” of which state?
A) लद्दाख/ Ladakh
B) त्रिपुरा / Tripura
C) सिक्किम / Sikkim
D) पंजाब / Punjab
Answer – C) सिक्किम / Sikkim

international current affairs, international current affairs in Hindi , international current affairs 2022,world affairs, world affairs 2022, international current affairs pdf, international current affairs questions and answers, world affairs in Hindi, world affairs today, world affairs India, world affairs news, world affairs current affairs,
for daily news paper and current affairs daily bulletin join our telegram channel and also subscribe us on notification 🔔 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *