Bihar Board ने national scholarship portal के तहत छात्रवृति प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी है।जिन छात्रों का लिस्ट में नाम दिया गया है वह सभी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन देने के योग्य हैं।जारी लिस्ट के अनुसार किन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी उसकी सूची नीचे दी गई है।
Bihar Board 12th exam में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को bihar board के द्वारा सुनहरा अवसर दिया गया है।वैसे छात्र जो इस बार bihar board 12th pass किए हैं वह सभी नीचे दिए गए कटऑफ अंको के अनुसार अपनी योग्यता देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड हर वर्ष बिहार के छात्रों के लिए national scholarship portal का कटऑफ जारी करता है। हर वर्ष national scholarship portal के माध्यम से बिहार के हजारों छात्रों को 10 हजार से भी अधिक की राशि स्कॉलरशिप के तौर पर दी जाती है। इस बार भी बिहार बोर्ड द्वारा 2022 में ट्वेल्थ पास के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए कटऑफ जारी किया गया है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है इसका लाभ किन किन छात्रों को मिलता है तथा कौन-कौन से छात्र इसके लिए आवेदन दे सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए पोस्ट में दी गई है। bihar Board NSP full information भी नीचे दी गई है।
यहां से डाउनलोड करें लिस्ट , नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें
National scholarship portal यह केंद्र सरकार के द्वारा लांच किया गया portal है जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए scholarship से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।इसमें कई तरह के scholarship के बारे में बताया गया है। सभी राज्य अपने अपने स्तर से इसके लिए कटऑफ जारी करता है।बिहार राज्य ने भी Bihar board nsp के लिए कटऑफ जारी किया है।आज हम जानेंगे की bihar board nsp cutoff kya hai. इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे की bihar board nsp paisa kaise milega साथ ही साथ हम यह भी जानने का प्रयास करेंगे की bihar board nsp kitna paisa milta hai .
national scholarship portal के माध्यम से छात्रों को पूरे साल पढ़ाई के लिए केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी scholarship प्रदान करती है। इसे हम nsp scholarship के नाम से भी जानते हैं। central lebel scholarship
बहुत सारे छात्र ये प्रश्न करते हैं कि nsp scholarship kya hai . हम आज national scholarship portal के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि nsp scholarship से संबंधित आपके सारे डाउट क्लियर हो जाये।
National scholarship portal
वास्तव में national scholarship portal ऐसे विद्यर्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो पढ़ाई में मेधावी हों। जो छात्र पढ़ाई में तेज होते हैं परन्तु आर्थिक तंगी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते उन छात्रों को केंद्र सरकार ( central government ) national scholarship portal यानी nsp scholarship के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करती है। Central scholarship
National scholarship portal में आवेदन प्रवेश के समय जारी किए जाते हैं तथा 6 महीने की अंतिम तिथि के बाद इसके आवेदन को समाप्त किया जाता है।
नीचे दिए गए लिंक के मदद से आप national scholarship portal के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दे सकते हैं।
National Scholarship Portal में निम्न तरह के आवेदन मांगे जाते हैं
Nsp scholarship के तहत दो तरह के आवेदन मांगे जाते हैं। 1 आवेदन pre matric जिसे pre matric scholarship कहा जाता है तथा दूसरा post matric जिसे post matric scholarship कहा जाता है। pre matric scholarship वैसे छात्रों के लिए है जिसने 10वीं की परीक्षा पास नही की है। pre matric scholarship nsp के तहत सिर्फ ऐसे बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं वहीं post matric scholarship उन बच्चों के लिए है जिन्होंने दसवीं की।परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो। national scholarship portal में ग्रेजुएशन में 3 वर्षो तक छात्रवृत्ति दी जाती है। scholarship मिनिमम अमाउंट 10,000 रुपए सलाना होता है।इसके लिए वही बच्चे आवेदन दे सकते हैं जिन्हें 12वी कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए हों।