उत्तरप्रदेश सरकार ( uttarpradesh government ) द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए बहुत सारा स्कॉलरशिप ( scholarship ) दिया जाता है। यह स्कॉलरशिप ( scholarship ) बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी मददगार सिद्ध होती है
।बहुत सारे ऐसे बच्चे भी होते हैं जो पैसे न होने की वजह से अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देते हैं।ऐसे में विभिन्न सरकारों के द्वारा विभिन्न राज्य के ऐसे बच्चे जिनके पास पैसे की कमी होती है उनके लिए सरकार स्कॉलरशिप ( scholarship ) देती है जिसके माध्यम से छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाते हैं।यह सरकार के द्वारा इन छात्र-छात्राओं के लिए मजबूत पहल भी है।
इन्हीं सबमें से उत्तरप्रदेश सरकार भी इन छात्रों के लिए विभिन्न तरह की छात्रवृत्ति ( uttarpradesh scholarship ) देती है। जिससे राज्य के बच्चे पैसे न होने की वजह से पढ़ाई नहीं छोड़ते हैं। up scholarship में कई तरह के स्कॉलरशिप होते हैं।कुछ स्कॉलरशिप 10वीं कक्षा के पहले ( pre matric scholarship ) कुछ स्कॉलरशिप दसवीं कक्षा के बाद ( post matric scholarship ) तथा अन्य प्रकार के स्कॉलरशिप 12वीं कक्षा पास करने के बाद दी जाती है।
स्कॉलरशिप का काम अंतिम चरण पर , खाते में जल्द मिलेंगे पैसे
वहीं उत्तरप्रदेश स्कॉलरशिप ( uttarpradesh scholarship latest update की बात करें तो छात्र-छात्राओं के स्कॉलरशिप की राशि ( amount of scholarship ) जल्द ही उनके खाते में भेज दी जाएंगी। इससे पहले यह खबर थी कि 31 मार्च तक स्कॉलरशिप (scholarship) का काम पूरा हो जाएगा।परन्तु बहुत सारे विद्यर्थियों के फॉर्म में error ( error in form ) आने के वजह यह काम पूरा नहीं हो सका। परन्तु जानकारी मिली है कि अब 15 अप्रैल तक लगभग तमाम बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी। उत्तरप्रदेश के छात्र-छात्राएं ( students of uttarpradesh ) 15 अप्रैल तक छात्रवृत्ति आने ( scholarship in Bank account ) का इंतज़ार कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव के कारण लेट हुई प्रक्रिया
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव ( election in uttarpradesh )
के कारण स्कॉलरशिप ( scholarship ) जारी करने की प्रक्रिया में काफी देरी हुई है। विधानसभा चुनाव के दौरान स्कॉलरशिप ( scholarship ) के काम पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ था।जिससे छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति ( scholarship ) प्रदान नहीं कि जा सकी। परन्तु सम्भवतः अब 15 अप्रैल तक सभी के खाते में पैसे आ जाएंगे।