up home guard bharti : 30,000 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी , 10वीं पास करेंगे आवेदन , नए तरीकों से की जाएगी भर्ती!

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में एक बेहतर रोजगार ( jobs ) का होना कितना महत्वपूर्ण है यह हमें पता ही है।जिधर देखें सभी लोग एक बेहतर से बेहतर रोजगार ( jobs ) की तलाश करते रहते हैं।

आखिर हो भी क्यों न ? रोजगार (jobs) से हम अपने जीवन जीने के चर्या को बदल सकते हैं। रोजगार (jobs) के माध्यम से ही हम अपने परिवार को आगे ले सकते हैं।आज के युग मे रोजगार का न होना व्यक्ति जीवन के लिए सचमुच घातक है।रोजगार(jobs) के लिए सरकारें भी तरह तरह के कार्य करते नजर आ रहे हैं।आज देश का युवा परेशान और हताश है क्योंकि देश मे शायद उतनी मात्रा में रोजगार नहीं है जितनी संख्या में युवा ! यही कारण है कि आज के युग में यह जरूरी चीज हो गया है।
इन्हीं सबको देखते हुए government jobs को लेकर बड़ी खबर आ रही है। up home guard bharti में latest update यह है कि इसके 30,000 खाली पद जल्द भरे जाएंगे।
होमगार्ड मे भर्ती होने के लिए काफी लम्बे समय से बहुत से छात्र एवं छात्राए काफी लम्बे अर्शे से इस भर्ती का इंतजार कर रहे है, ऐसे मे बडी संख्या मे सरकार द्वारा इस भर्ती को जारी करने के निर्देश समय समय पर दिए जा रहे हैं। ऐसे मे अभी उपलब्ध होमगार्ड मंत्री की बैठक ने बडा निर्णय लिया गया है ।नीचे दी गयी जानकारी से आप जान पाएंगे कि home guard bharti ke form kab aayenge .
Home guard मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक मे कहा होमगार्ड जवानो को और मजबूत बनाता आया है और आगे भी बनाएगा जवानो की सुविधाए बढायी जाएगी। मंत्री ने विभाग में जवानों के अलावा अधिकारियो व कर्मचारियो के खाली पदो पर जल्द भर्ती की बात कही। उन्होने अधिकारियो से खाली पड़े पदों का भी ब्यौरा मॉगा है।
मंत्री धर्मवीर प्रजापती ने गुरुवार को पहली बार आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय में अफसरों से रुबरु हुए और विभागीय समीक्षा की बैठक ली। मंत्री ने सरकार द्वारा निर्धारित की गई तीन माह, छह माह एवं एक वर्ष की कार्ययोजना बनाकर काम करने की सभी को नसीहत दी। अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने मंत्री को विभागीय उपलब्धियो को बताया।
होमागार्ड भर्तीया कुछ ही महीनो मे आयोजित होनी है, ऐसे मे आने वाले दिनों में  सरकार कुछ नए बदलाव कर सकती है। जैसे की होमगार्ड आधारभूत प्रशिक्षण की अवधि 90 दिवस किया गया है। माड्यूल प्रशिक्षण मे सम्मिलित कर लिये जाने से इनकी दक्षता एवं कार्यकुशलता बढेगी। जवानो को आय़ुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का प्रस्ताव 30 जून तक मॉगा है।
Up home guard bharti की सेलक्शन प्रक्रिया की बात करे तो नीचे दिए गए बिन्दुओ की मदद से आपको ज्ञात हो सकेगा की किस प्रकार से सेलेक्शन किया जा सकता है।
●शारीरिक मापदंड
●शारीरिक दक्षता परीक्षण
●लिखित परीक्षा
●दस्तावेज सत्यापन
●साक्षात्कार
●वेटेज मार्क्स
●अंतिम मेरिट सूची
●चिकित्सा परीक्षण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *