post matric scholarship : इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों के खाते में आने लगे हैं पैसे , जानिए किन छात्रों को कितने मिलेंगे पैसे

Post matric scholarship bihar : बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत छात्र – छात्राओं के खाते में पैसे आने शुरू हो गए हैं।इस बार बिहार सरकार post matric scholarship के तहत छात्र – छात्राओं के खाते में 3 साल की स्कॉलरशिप दे रही है।

बिहार में पिछले 3 वर्षों से आर्थिक रूप से पिछड़े एवम अनुसूचित जाति के छात्र – छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही थी।जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने यह एलान किया था की अब इन छात्रों को एक बार ही 3 साल की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
हालांकि post matric scholarship bihar yojana की शुरुआत बिहार में अक्टूबर नवंबर में ही शुरू की गई थी।सरकार द्वारा बताया गया था की सिर्फ 1 महीने के अवधी में ही इन छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप दे दी जाएगी परन्तु अब 6 महीने बाद भी पूर्ण रूप से छात्रों के खाते में पैसे नहीं भेजे गए हैं। post matric scholarship verification process में काफी देरी हुई है जिस कारण से छात्रों के खाते में पैसे नहीं भेजे गए हैं।अभी भी करीब हजारों छात्रों का वेरिफिकेशन बांकी है।राज्य के बाहर भी बहुत सारे  छात्रों का आवेदन सिर्फ फिजिकल वेरिफिकेशन तक ही सीमित रह गया है।ऐसे में छात्र – छात्राओं की चिंता दिन -ब -दिन बढ़ती जा रही है।
Scholarship scheme छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होती है।छात्र इसके वजह से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं।विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृति छात्र – छात्राओं को दी जाती है।बिहार सरकार भी स्कॉलरशिप के तौर पर कई सारे योजनाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को राशि उपलब्ध कराती है जिससे छात्र छात्राओं को काफी मदद मिलती है।
Post matric scholarship ka paisa kab aayega जानिए डिटेल्स

हालांकि post matric scholarship के तहत आवेदन करने वाले ऐसे भी कई छात्र हैं जिनका आवेदन सारे लेवल पर वेरिफाई हो चुका है।वाबजूद इसके इन छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप नहीं भेजी गई है।इसका कारण यह है की अभी जिला लेवल पर कमेटी अपना कार्य कर ही रही है। जिन जिलों में छात्रों के वेरिफिकेशन के साथ साथ कमेटी यह निर्णय कर चुकी है की किन छात्रों को कितना पैसा जायेगा उसे स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। जबकि जिन जिलों में अभितक यह निर्णय नहीं लिया गया है उन जिलों में अभी स्कॉलरशिप देने की प्रक्रिया बांकी है।post matric scholarship me kitna paisa aayega इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करें।यहां से आप वो सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे की आपके post matric scholarship status क्या है।
Post matric scholarship bihar status ऐसे करें चेक

Post matric scholarship के तहत छात्रों को कितना पैसा मिलेगा इसका निर्धारण धीरे धीरे किया जा रहा है। अभीतक के जारी रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रों को एडमिशन फीस के साथ साथ मेंटनेस फीस भी दिया जा रहा है।हालांकि मेंटेनस फीस कितना दिया जायेगा इसका निर्धारण जिला स्तर पर बनाई गई कमेटी करेगी। Post matric scholarship kitna paisa milega के लिए नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करें
Post matric scholarship me kitna paisa milega के लिए सबसे पहले आप post matric scholarship official site पर जायेंगे।आपकी सुविधा के लिए उसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं।
 जैसे ही लिंक पर आप क्लिक करेंगे आप post matric scholarship के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे वहां आपको हरे रंग का तीन ऑप्शन दिखाई देगा।
1 ) ready for payment ( partial list )
2) list of finalize students
3) verify your application status
अब आपको पहले वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।वहां आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी डालने को कहा जायेगा।
सबसे पहले आप वहां अपने जिला का चयन करेंगे इसके बाद आपसे आपके अध्यन संस्थान का चयन करने को कहा जायेगा।चयन के उपरांत आपसे आपके सेशन के विषय में जानकारी मांगी जाएगी।जैसे ही आप अपने सेशन की जानकारी देकर सबमिट करेंगे वैसे ही आपका पेमेंट लिस्ट सामने आ जाएगा। Post matric scholarship payment list में अपना नाम ढूंढकर आप पता कर पाएंगे की आपको कितने राशि की scholarship दी जाएगी।
बहुत सारे छात्रों के मैसेज भी प्राप्त होते हैं की उनका post matric scholarship payment list नहीं दिखाई पड़ रहा है।ऐसे छात्रों की जानकारी के लिए बता दूं post matric scholarship payment list सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिखाई पड़ेगा जिसका आवेदन सभी लेवल पर वेरिफाई हो चुका है।
छात्रों को आने लगे हैं पैसे

Post matric scholarship के तहत छात्रों को पैसे आने लगे हैं हालांकि यह सिर्फ कुछ ही छात्रों को मिल रहा है।लेकिन इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। विगत एक हफ्ते से विभिन्न छात्रों के खाते में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि आना शुरू हो चुका है।हालांकि यह राशि उन्हीं छात्रों को मिल रही है जिसका नाम post matric scholarship partial list में आ चुका है।
अगले महीने तक सभी छात्रों के खाते में आ जायेंगे पैसे

Post matric scholarship bihar के तहत जो राशि प्रदान की जा रही है वह शुरुआती लिस्ट है।इससे उन छात्रों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है जिसके खाते में राशि नहीं आई है।खबरें है की जून महीने तक सभी छात्रों के खाते में पैसे भेज दी जाएगी।छात्रों को जून तक इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।
छात्रों को मिल रहे इतने रुपए

बिहार सरकार द्वारा बिहार के छात्रों के लिए लांच की गई post matric scholarship बिहार के छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है।इस स्कॉलरशिप के माध्यम से बहुत सारे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करते हैं। बिहार सरकार पिछले 3 वर्षों से बिहार के छात्रों को कोई भी scholarship नहीं दे रही थी। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने 2021 के अंतिम महीनो में post matric scholarship bihar के नाम से स्कीम निकाली थी।जिसके तहत विगत तीन वर्षो के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।चूंकि यह पहली मर्ताफा है जब इतने बड़े स्तर पीआर बिहार सरकार post matric scholarship bihar के मध्यम से छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैय्या करा रही है।ऐसे में तमाम छात्रों के मन में यह सवाल उठाना लाजमी है की छात्रों को post matric scholarship me kitane paise milenge इसके 
लिए नीचे जानकारी दी गई है आप वहां से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे की post matric scholarship me kitna rupiya milega
12th – 2000
Iti – upto 40,000
BA- upto 5000
Bsc – upto 10,000
Bcom – upto 10,000
Btech – upto 50,000 
MA- upto 20,000
Msc – upto 60,000
Mcom – upto 50,000

ये सभी संभावित राशि है वास्तविक राशि इससे अलग भी हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *