बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Police Service Commission ) की परीक्षा 8 मई को ही होगी।bpsc के preliminary exam पर अभीतक संशय बरकरार था।
परन्तु अबतक जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक bpsc को परीक्षा केन्द्र की सूची उपलब्ध हो गयी है।अब संभवतः 10 अप्रैल को बीपीएससी प्री एग्जाम का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले bpsc exam date में कई बार संशोधन किया जा चुका है। सबसे पहले bpsc exam दिसंबर में ही लेने की बात थी परन्तु पंचायत चुनाव के कारण उसे टाला गया था।फिर इसके बाद 3 बार और bpsc ले द्वारा bpsc exam date में बदलाव किए गए।परन्तु अब यह स्पष्ट है कि bpsc exam date के लिए निर्धारित तिथि 8 मई को bpsc pre exam लिया जाएगा। bpsc admit card की बात करें तो 10 अप्रैल तक सभी छात्र-छात्राओं के bpsc admit card भी जारी कर दिए जाएंगे
छात्र-छात्राओं को अब bpsc pre exam ki taiyari तेज कर देनी चाहिए , क्योंकि अब सम्भवतः 1महीने का समय बचा हुआ है।इसे दौरान बीपीएससी अभ्यर्थियों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा समय वो रिवीजन को दें।
Bpsc एक्जाम बिहार पीसीएस के अंतर्गत आने वाली परीक्षा है।इसके तहत राज्य भर के अभयर्थियों का चयन किया जाता है।बिहार लोक सेवा आयोग बिहार राज्य के लिए विभिन्न पदों पर अधिकारियों का चयन करता है।यह चयन उन वैसे अभ्यर्थियों का किया जाता है जिसने अपना स्नातक पूर्ण कर लिया हो अथवा स्नातक उत्तीर्ण कर लिया हो।साथ ही वैसे अभयर्थी जिनके पास स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री के साथ साथ अपना 21 वर्ष पूर्ण कर लिया हो।वैसे अभ्यर्थी अधिकारी बनने के योग्य माने जाते हैं।एवम उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है जिसने ये कैटेरिया पूर्ण कर लिया हो।
Bpsc exam 3 चरण में लिया जाता है।
पहला प्रारंभिक परीक्षा
दूसरे मुख्य परीक्षा तथा
तीसरा साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। तथा मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।साक्षात्कार को क्लियर करने वाले छात्रों का मेरिट तैयार किया जाता है।यह मेरिट पोस्ट की संख्या एवम छात्रों के मुख्य परीक्षा एवम साक्षात्कार के अंको पर निर्भर करता है।इसके अंको के मदद से ही छात्र छात्राओं की मेरिट तैयार की जाती है।मेरिट में चयनित उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन अधिकारी के रूप में किया जाता है।इन सफल छात्रों को विभिन्न पोस्ट बीपीएससी के अधिकारियों द्वारा नियुक्त कर दिया जाता है।