Allahabad University में अभीतक तृतीय वर्ष के परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।जिससे छात्र – छात्राएं परेशान हो रहे हैं। विभिन्न विश्विद्यालयों में परस्नातक प्रवेश के लिए छात्र – छात्राओं को प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी।ऐसे में विश्विद्यालय द्वारा अभी तक परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं करना छात्र -छात्राओं के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
मालूम हो की पिछले महीने ही allahabad university में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में हो रहे भीषण आंदोलन के बाद जिला प्रशासन की मध्यस्था के बीच छात्र छात्राओं की परीक्षा ऑनलाइन मोड में लेने की बात पर सहमति हुई थी।परंतु 1 महीने बीत जाने के बाद भी तृतीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है।जिससे छात्र नाराज हैं।
40 दिन चला था आंदोलन
Allahabad University छात्र – छात्राओं की परीक्षा ऑफलाइन लेने का शेड्यूल जारी कर दिया था , जिसके विरोध में तमाम छात्र इविवी परिसर में हंगामा करने लगे । छात्र छात्राओं का कहना था की जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों ? छात्र – छात्राओं ने कहा की ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चलाई नहीं गई थी।जब क्लासेज नहीं हुई तो परीक्षा कैसे? इन्हीं सब को देखते हुए छात्र ने इविवि प्रशासन से ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे।इन 40 दिनों के आंदोलन में तमाम तरह के करतब दिखाई दिए।जहां छात्र आमरण अनशन पर थे वहीं कुछ छात्रों अपने खून से इस विषय पर राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा। अंततः कुछ छात्रों ने पेट्रोल पी लिया । आनन फानन में जिला प्रशासन की मध्यस्था के बीच यह फैसला लिया गया था की स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट वहीं स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी।
इस निर्णय के 1 महीने से भी अधिक का समय हो चुका है परंतु allahabad university प्रशासन के द्वारा अभीतक परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।