Allahabad University : छात्र अभिषेक का मामला पकड़ रहा तूल , आज 12 बजे छात्रों का ट्विटर अभियान !

बीते दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Allahabad University ) के होस्टल के छात्र अभिषेक के मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।अभिषेक की मौत विश्विद्यालय के होस्टल में शॉर्ट शर्किट के वजह से हो गया था।

इस मामले में अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।इसे लेकर आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Allahabad University )के छात्रों द्वारा ट्विटर कैम्पन चलाया जाएगा।छात्रों का कहना है कि अभिषेक की मौत को लगभग 1 महीने होने वाले हैं परन्तु विश्विद्यालय प्रशासन के द्वारा न ही कोई कार्यवाही हुई है और न ही परिजनों को कोई मुआवजा दिया गया है।छात्रों ने कहा कि उन्हें डर है कि अगर आज आवाज न उठाया जाए तो कल उनके साथ भी ऐसा हो सकता है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों BALLB अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक सिंह का विश्विद्यालय होस्टल (allahabad university hostel ) में शार्ट शर्किट की वजह से मौत हो गया था।हालांकि विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा कुलपति के आदेश पर अभिषेक के इलाज के लिए 50 हज़ार जरूर दिया गया था परन्तु अभिषेक की जान नहीं बच पाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *