Allahabad University के जाने माने छात्रनेता सत्यम कुशवाहा का प्रवेश निरस्त कर दिया गया है।विश्विद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी थी।सत्यम कुशवाहा छात्रों की हर लड़ाई का नेतृत्व बढ़-चढ़कर कर रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि विश्विद्यालय प्रशासन ने सत्यम कुशवाहा पर प्रशासनिक कार्यों में बाधा , आंदोलन के दिनों में गेट बंद करने तथा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित करने का आरोप लगाया है।जिसके कारण ही इनका प्रवेश निरस्त किया गया है।
मालूम हो कि पिछले ही दिनों ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में हुए आंदोलन का सत्यम कुशवाहा ने भी छात्रों का नेतृत्व किया था।इस आंदोलन में तरह तरह के बयानबाजी देखने को मिली परन्तु अंततः छात्र-छात्राओं की मांग मान ली गयी परन्तु छात्रनेताओं का प्रवेश निरस्त कर दिया गया।
गले में तख्ती टांग किया विरोध प्रदर्शन
अपने प्रवेश निरस्त के बाद सत्यम कुशवाहा इविवि ( Allahabad University ) मुख्य परिसर में गले में तख्ती डाल इविवि प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। तमाम छात्र-छात्राओं का समर्थन भी इन्हें प्राप्त हो रहा है।सत्यम कुशवाहा को विभिन्न छात्र आंदोलन में शामिल होने के कारण पहले निलंबित किया गया था परन्तु बाद में निष्काषित भी कर दिया गया।इनका परिसर में प्रवेश वर्जित तो किया ही गया साथ ही प्रवेश भी निरस्त कर दिया गया। जिसके विरोध में सत्यम कुशवाहा छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
सत्यम कुशवाहा एमए दर्शनशास्त्र प्रथम सेमेस्टर का छात्र है।इन्होने गले में तख्ती टांग इविवि परिसर में घूम घूम कर छात्रों से समर्थन मांगा।उन्होंने कहा कि इविवि प्रशासन अगर उनकी बात नहीं मानता तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।