केंद्रीय विश्विद्यालयों में नामांकन के लिए आज से आवेदन , CUET EXAM के तहत करें आवेदन !

नई शिक्षा नीति ( new education policy ) के तहत छात्र-छात्राओं के लिए केंद्रीय विश्विद्यालयों में नामांकन के लिए आज से आवेदन लिए जाएंगे।इस बार सभी केंद्रीय विश्विद्यालयों में नामांकन common university entrance test के माध्यम से लिया जाएगा। 

इस exam के माध्यम से देश मे जितने भी केंद्रीय विश्विद्यालय हैं उनमें छात्रों का नामांकन सही तरीके से किया जा सकेगा।इससे पहले छात्र-छात्राओं को विभिन्न विश्वविद्यालयों के अलग-अलग फॉर्म भरने पड़ते थे जिससे उनपर समय के साथ साथ आर्थिक दबाव भी बनता था।परन्तु अब इसे समाप्त कर नए सिरे से एग्जाम को कराया जाएगा जिसमें 1 ही एग्जाम से सारे central universities में दाखिला लिया जाएगा।
विगत दिनों ugc ( under graduate council )  ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी थी।उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय विश्विद्यालयों के अलावा राज्य विश्विद्यालय भी common university entrance test के माध्यम से दाखिला लेना चाहता है तो इसकी जानकारी भी ugc को दे सकते हैं। इससे पहले इस एग्जाम का नाम CUCET यानी central university common entrance test था परन्तु अब इसे सिर्फ CUET  यानी common university entrance test कर दिया गया है। ugc यानी कि under graduate council ने common university entrance test कराने का भार nta यानी national testing agency को सौंपा है। ज्ञातव्य हो कि national testing agency देश के तमाम ऐसे बड़े एग्जाम कराती है जिसमें छात्रों की संख्या काफी ज्यादा होती है।
आज से मांगे गए हैं आवेदन

Common university entrance test के तहत केंद्रीय विश्विद्यालयों में नामांकन के लिये आज से आवेदन मांगे गए हैं।जो छात्र आवेदन को इक्षुक हैं वो UGC के  इस  https://cuet.samarth.ac.in/ वेबसाइट के मदद से आवेदन कर सकते हैं। .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *