up scholarship : छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्र चलाएंगे ट्विटर अभियान , छात्रों की लंबित है scholarship

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की दी जाने वाली स्कॉलरशिप अभीतक लंबित है। up scholarship के अंतर्गत हज़ारों छात्रों को scholarship नहीं दी गयी है। तमाम छात्र राज्य सरकार से छात्रवृत्ति की मांग कर रहे हैं जिसे लेकर कल छात्रों का ट्विटर अभियान है।छात्र अपनी समस्या ट्विटर के जरिये बताएंगे।

छात्रों का यह अभियान कल दोपहर 11 बजे #YogiJiScholarshipDo हैशटैग के साथ शुरू होगा।

खत्म हो गयी है up scholarship की फंड

Up scholarship के तहत छात्रों की दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि खत्म हो गयी है।छात्रों के स्टेटस में यह स्पष्ट तौर पर लिखा है।शुरुआत में कहा जा रहा था कि वेरिफिकेशन नहीं होने के वजह से इन छात्रों को up scholarship की राशि नहीं दी गयी है परन्तु अब जब अधिक्तर छात्रों का फॉर्म सभी लेवल पर वेरीफाई हो गया है तब उनके स्टेटस में scholarship not sanctioned due to unavailability of fund दिखाई पड़ रहा है जिससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि पिछले वर्ष भी छात्रों के स्टेटस में इसी तरह दिखाई पड़ा था तथा अंततः उनके खाते में up scholarship नहीं भेजी गयी।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलती है मदद

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली up scholarship छात्र-छात्राओं के लिए काफी सहायक होती है खासकर ऐसे बच्चों के लिए जिनकी परिवारिक स्थिति सही नहीं है। up scholarship मिलने के कारण ये बच्चे अपनी पढ़ाई सही तरीके से कर पाते हैं।
बहरहाल इन्ही सब को लेकर छात्रों का आज ट्विटर अभियान है अब देखना यह है कि छात्रों की आवाज़ राज्य सरकार तक पहुंचती है या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *