Post matric scholarship bihar के तहत बिहार सरकार बिहार के छात्रों को scholarship प्रदान करेगी। बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह योजना लांच की थी। bihar post matric scholarship का कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है।
परन्तु post matric scholarship bihar की बात करें तो इसके स्टेटस में काफी बदलाव नजर आ रहा है।जहां तकरीबन सभी छात्रों के फिजिकल commitee स्टेटस वेरिफिकेशन हो चुका है वहीं इसके बाद कि प्रक्रिया में not verified दिख रहा है।जिससे तमाम छात्र-छात्राएं परेशान हैं।
परन्तु उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।इस समस्या सभी छात्रों के स्टेटस में दिखाई पड़ रहा है।यह टेक्निकल issue के कारण दिखाई पड़ रहा है।जल्द ही इसपे काम करके इसे ठीक कर लिया जाएगा।खबरें आ रही हैं कि अप्रैल माह के अंतिम हफ्ते में सभी छात्रों के खाते में पैसे भेज दी जाएंगी।
बिहार सरकार की post matric scholarship स्कीम अक्टूबर नवंबर में ही लांच कर दी गयी थी। छात्रों को उम्मीद थी कि सरकार ने जिस प्रकार से कहा कि छात्रों के खाते में 1 महीने के अंदर scholarship की राशि भेजी जाएगी वो पूरी नहीं हो पायी।
उसका कारण यह भी है कि उस समय तक बहुत सारे छात्रों का नामांकन भी नहीं हुआ था जिसके चलते सरकार को किन-किन विद्यार्थियों को post matric scholarship का लाभ देने है इसका सही डाटा नहीं मिल पा रहा था ।
बहरहाल 3 बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी 3 महीने हो चुके हैं परन्तु अभी छात्र-छात्राओं का आवेदन वेरिफिकेशन प्रक्रिया से ही गुजर रहा है। post matric scholarship bihar की प्रक्रिया धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। लगभग तमाम छात्रों के institution verification तथा physical verification हो चुका है।
बहरहाल अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी , इसके लिए काम तेजी से चल रहा है