उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही छात्र-छात्राएं यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि उन्हें smartphone laptop yojana का लाभ कब मिलेगा । क्योंकि विधानसभा चुनाव के कारण इस योजना पर रोक लगा दिया गया था जिससे लाखों छात्र-छात्राएं smartphone tablet yojana से वंचित रह गए थे ।
परन्तु अब विधानसभा चुनाव खत्म होते ही mobile phone tablet yojana का कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है।
ज्ञातव्य हो उत्तरप्रदेश सरकार ( up government ) द्वारा उत्तरप्रदेश में पढ़ रहे बच्चों के लिए तकनीकी रूप से शशक्त बनाने के लिए mobile phone tablet yojana लांच की थी।विधानसभा चुनाव के पहले इस कार्य का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था इसी कड़ी में mobile phone tablet yojana के पहले चरण में करीब 1 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ भी मिला था जिसमें करीब 60 हज़ार छात्रों को स्मार्टफोन तथा 40 हज़ार छात्रों को टैबलेट दिया गया था।
Allahabad University; प्रमोटेड छात्रों को छोड़ने पड़ेंगे 1 विषय , यह है महत्वपूर्ण कॉम्बिनेशन
इधर चुनाव खत्म होने के उपरांत भी उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में छात्रों को mobile phone tablet yojana का लाभ मिलना शुरू हो गया था।धीरे धीरे यह प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।ऐसी खबरें हैं कि अप्रैल के अंतिम हफ्ते तथा मई के प्रथम सप्ताह तक यह कार्य पूरी तरह से तेज किया जा सकेगा।
बहरहाल छात्रों को इसके लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।