E Sharam Card के तहत सरकार मजदूर वर्ग के लोगों को काफी सहायता प्रदान करती है।असंगठित लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ e sharam card के माध्यम से दी जाती है।भारत सरकार इन लोगों को लाभ प्रदान करती ही है साथ ही इनके बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है।
बतातें चलें कि सरकार गरीबी दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है । इसे दूर करने के किये भारत सरकार के साथ साथ विभिन्न राज्य के सरकारों द्वारा भी विभिन्न तरह के योजनाओं को चलाया जाता है।इन्हीं योजनाओं में एक योजना e sharam card है।जिसके तहत लोगों को विभिन्न प्रकार की मदद पहुंचाई जाती है जिसमें उनके बच्चों की स्कॉलरशिप भी शामिल है। e श्रम कार्ड के लाभ के बारे में निचे जानकारी दी गयी है।वहां पढ़के आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
E Sharam Card धारक को मिलते हैं यह फायदे
E sharam card के तहत जिन्होंने में अपना कार्ड बनवाया है उसे विभिन्न तरह के लाभ दिए जाते हैं।
●बच्चों को स्कॉलरशिप के साथ मिलती है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
E sharam card yojana के तहत गरीबों एवं मजदूरों के बच्चों को scholarship प्रदान की जाती है।इससे बच्चों पर आर्थिक बोझ तो कम होता ही है साथ ही साथ बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी ले पाते हैं।जिन भी लोगों का e sharm card बन चुका है ऐसे।लोगों का अच्छी शिक्षा लेने में काफी सहूलियत मिलती है। E Sharam Card योजना के तहत छात्रवृत्ति लेने के लिए छात्रों को पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
●मिलेगा 2 लाख रुपए तक का बीमा
अगर आपके पास भी e sharam card है तो अब आपको इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।क्योंकि सरकार आपको e sharam card के तहत 2 लाख तक का इलाज फ्री में करवाएगी।यह इलाज सरकार अस्पताल या गैर सरकारी अस्पताल दोनों में मिलेगा।इसलिए अब e sharam card धारकों को ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है।
●प्रधानमंत्री आवास का मिलेगा लाभ
E sharam card योजना के तहत ऐसे श्रमिकों को या ऐसे गरीबों को आवास भी प्रदान किये जाएंगे जिनके पास खुद का घर नहीं है।अब सरकार आपको इस योजना के तहत आवास देगी। sharam card के तहत अब आप पक्के घर बनवा पाएंगे।लाभुकों को यह राशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी।
●महिलाओं को मिलेगा सिलाई मशीन
E sharam card योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया जाएगा।e sharam card जिसने बनवा लिया है वह इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।इसके माध्यम से महिलाएं घर बैठे अपना रोजगार कर सकती हैं।जिससे कि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके
E श्रम कार्ड में ऐसे करें आवेदन
E sharam card में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा। वहां आपका एड्रेस नाम पता मांगा जाएगा।उसे भरने के बाद जैसे ही सबमिट करेंगे आपका कार्ड आपके सामने होगा।
आवेदन करने के पहले यह रखें अपने पास
E sharm card में आवेदन करने के पहले आपके पास मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , आधार कार्ड , पेन कार्ड , एकाउंट नम्बर होना जरूरी है। तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा।