अंडर ग्रेजुएट कांउसिल ( UGC ) ने आगामी सत्र में प्रवेश के लिए स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब केंद्रीय विश्विद्यालयों ( central university ) में छात्रों का दाखिला central university entrance test के तर्ज पर होगा। under graduate council ने देर रात नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है।
ज्ञातव्य हो कि नई शिक्षा नीति ( new education policy ) 2020 में लागू की गई थी परन्तु कोरोना के वजह से इसे लागू नहीं किया गया था।अब आगामी सत्र से new education policy लागू रहेगी।इसके तहत केंद्रीय विश्विद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 1 ही एग्जाम देंगे।एग्जाम लेने की जिम्मेवारी ugc ने nta को दी है। अब national testing agency यानि कि एनटीए ही “central university entrance test” परीक्षा आयोजित करेगी।
Under graduate council के द्वारा जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि अगर राज्य विश्विद्यालय भी CUET कराना चाहते हैं तो वो इसके लिए nta को जानकारी दे सकते हैं।
Central university entrance test syllabus
अब जब विश्विद्यालय अनुदान आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केंद्रीय विश्विद्यालयों में दाखिला cuet के तर्ज पर ही होगा तो यह जान लेना जरूरी है कि central university entrance test का syllabus क्या होगा। central university entrance test का pattern क्या होगा ? आज के लेख में central university entrance test pattern तथा syllabus के बारे में चर्चा करेंगे।
Central university entrance test की परीक्षा दो पाली में होगी।जिसके 3 सेक्शन होंगे। common university entrance test की सभी परीक्षाएं CBT मोड यानी computer based test के माध्यम से होगी।पहली पाली सभी के लिए compulsory रहेगा । यानी कि जो छात्र BA , BSC , BCOM , BA LLB , LLB आदि करना चाहते हैं सभी के लिए CUET की पहली पाली की परीक्षा compulsory रहेगा।
Common university entrance test देश के 42 central university के लिए आयोजित की जाएगी।
Common university entrance test 1st shift exam pattern
Common university entrance test के प्रथम पाली में 3 सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में आपको 13 भाषा में से कोई 1 भाषा चुनकर एग्जाम देना होगा। 1st section में आपको 13 भाषा दिए जाएंगे , आपको सिर्फ 1 भाषा का उत्तर देना है।इसमें प्रमुख रूप से hindi , english, bengali , assami , kannad आदि प्रमुख है। छात्र-छात्राएं जिस भी भाषा में सहूलियत महसूस करे उसमें परीक्षा दे सकते हैं तथा उसकी तैयारी भी स्टार्ट कर सकते हैं।इस सेक्शन में आपसे comprehensive टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। grammar की भी अधिकता रहेगी।
Common university entrance test के पहली पाली के दूसरे सेक्शन में आपसे domain specific प्रश्न पूछे जाएंगे यानी कि आप जिस पार्टिकुलर कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं उसमें से प्रश्न पूछे जाएंगे।इसके लिए आपको 27 विषय दिए जाएंगे इनमें से किन्हीं दो subject को चुनकर आप इस सेक्शन में आने वाले प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।यानी कि आप मान लीजिए आपको स्नातक में history honors रखना है तब आपको history के साथ कोई अन्य सब्जेक्ट जैसे कि political science या geography या इकोनॉमिक्स आदि अन्य रख सकते हैं।अब मान लीजिए कि आपको B. sc करना है वो भी maths से तो आपको 27 विषयों में से maths के साथ कोई अन्य सब्जेक्ट जैसे chemistry या physics रख सकते हैं।
Central university common entrance test , central university entrance test , common university entrance test के लिए ये जानकारियां बेहद अहम है।
Common university entrance test के पहली पाली के तीसरे सेक्शन में आपसे amplitude test तथा reasoning के प्रश्न होंगे।इसमें genral knowledge तथा current affairs से संबंधित प्रश्न भी होंगे । इस सेक्शन में मैथ्स के भी थोड़े बहुत प्रश्न होंगे।
Central university common entrance test syllabus , central university entrance test pattern , common university entrance test syllabus के लिए ये जानकारियां बेहद अहम है।
Common university entrance test के दुसरी पाली के पहले सेक्शन ऑप्शनल है इसका एग्जाम आप दे भी सकते हैं या नहीं भी। यह आपके साथ साथ यूनिवर्सिटी के ऊपर depend करेगा।अगर कोई यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए कोई शर्त रखती है तो यह उसके लिए है।
इसके दूसरे सेक्शन में आपसे language के तौर पर प्रश्न पूछे जाएंगे।यानी कि अगर आप किसी विषय से ही होनर्स करना है तो यब आपके लिए देना अनिवार्य है।
एकबात यहां स्पष्ट कर दूं कि common university entrance test , central university entrance test या central university common entrance test में 12th के मार्क्स का कोई स्थान नहीं है । अब आपको सिर्फ 45% मार्क्स से 12th पास होना चाहिए।
हम यहां common university entrance test syllabus , central university entrance test syllabus , central university common entrance test syllabus की सारी जानकारी मुहैया करा रहे हैं।
आपको बता दें common university entrance test syllabus , central university entrance test syllabus , central university common entrance test syllabus का फॉर्म अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में आने वाले हैं।इसका एग्जाम जुलाई के प्रथम सप्ताह में होने की उम्मीद बताई जा रही है। common university entrance test में भी reservation का सारा पैमाना वही रहेगा।post graduate के लिए अभी cuet की संभावना नहीं है। हालांकि कुछ यूनिवर्सिटी कंडक्ट करा सकता है परन्तु अगले वर्ष से सभी केंद्रीय विश्विद्यालयों को यह करना होगा।