cuet question paper , cucet question set यहां देखिए cuet exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची।

Cucet exam या फिर cuet exam ये दोनों एक ही एग्जाम है।बहुत सारे छात्र इनको लेकर काफी कंफ्यूजन में हैं।लेकिन आपको बतादें की शुरू में जारी सूचना के मुताबिक सभी केंद्रीय विश्विद्यालयों के लिए होने वाले exam का नाम central university common entrance test था परन्तु हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस एग्जाम का नाम common university entrance test हो गया है।

बहरहाल हम यहाँ ऐसे प्रश्नों की सूची ला रहे हैं जो central university entrance exam के लिए काफी बेहतर है। central university entrance exam question set के बारे में भी यहां जानकारी दी जाएगी। central university entrance test question paper या common university entrance test paper या cuet question paper या फिर cucet question पेपर के सेट में हम आज राजनीति विज्ञान के कुछ प्रमुख प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। यह प्रश्न cucet question paper set के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।
Common university entrance test question paper के लिए हमने कई सारे विश्विद्यालयों के previous year के ऐसे प्रश्नों का anylysis किया है जो कई बार पूछे गए हैं। central university entrance exam question set के लिए हमने उन्हीं में से महत्वपूर्ण प्रश्नों का चयन किया है जिसकी सूची नीचे दी गयी है।
Central university common entrance test political science questions
प्रश्न- 42वें संविधान संशोधन कब हुआ था
उत्तर – 1976

प्रश्न – भारत का संविधान कब बनकर तैयार हुआ
उतर- 26 नवंबर 1949
प्रश्न – केबिनेट मिशन भारत कब आया
उत्तर – 1946
प्रश्न – “अस्पृश्यता एक अपराध है” यह किस अनुच्छेद में है
उत्तर – अनुच्छेद 17

प्रश्न – मौलिक कर्तव्य को किस देश के संविधान से लिया गया है।
उत्तर – सोवियत संघ

प्रश्न – संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गयी है।
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न – “संविधान की कुंजी” किसे कहा जाता है
उत्तर – प्रस्तावना को

प्रश्न – भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कितने तरह के न्याय की व्यवस्था है
उत्तर – 3 ( सामाजिक , आर्थिक ,राजनैतिक )

प्रश्न – 22 भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में है
उत्तर – 8वीं अनुसूची

प्रश्न – संविधान सभा में प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर – भीम राव अम्बेडकर

प्रश्न – संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी
उत्तर – 9 दिसंबर 1946

प्रश्न – संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी
उत्तर – 24 जनवरी 1950

प्रश्न – पिट्स इंडिया एक्ट कब लागू किया गया था
उत्तर – 1784

प्रश्न – रेग्युलेटिंग एक्ट कब लागू हुआ था
उत्तर – 1773

प्रश्न – किस रियासत का प्रतिनिधि संविधान सभा में शामिल नहीं हुआ था
उत्तर – हैदराबाद

प्रश्न – संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया
उत्तर – 22 जुलाई 1947

प्रश्न – भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य
उत्तर – आंध्रप्रदेश ( 1953 )

प्रश्न – मौलिक अधिकार कितने से कितने अनुच्छेद के तहत है
उत्तर – अनुच्छेद 12-35

प्रश्न – भीम राव अम्बेडकर ने ” संविधान की आत्मा ” किसे कहा
उत्तर – संवैधानिक उपचारों का अधिकार ( अनुच्छेद 32 )

प्रश्न – उत्तरप्रदेश में राज्यसभा के लिए सदस्यों की संख्या है
उत्तर – 31

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *