किसी भी युवा को sarkari naukari करना सपना होता है।बहुत सारे छात्र इसके लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं। मेहनत करने से कभी न कभी यह सफल हो ही जाता है।आज के पोस्ट में हम bihar ssc ki taiyari kaise kren के बारे में चर्चा करेंगे। हम bihar ssc syllabus के बारे में भी चर्चा करेंगे। bihar ssc syllabus , bihar ssc graduate level syllabus , bihar ssc vacancy के बारे में भी हमलोग चर्चा करेंगे।
Bssc ने जारी किया नोटिफिकेशन , 14 अप्रैल से करें आवेदन , https://bssc.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट से करें अप्लाई
Bihar ssc ने 2000 से भी अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं।आवेदन फॉर्म 14 अप्रैल से भरे जाएंगे। आयोग ने BIHAR SSC CGL EXAM 2022 के तहत सचिवालय सहायक , योजना सहायक , मलेरिया इंस्पेक्टर , डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड C , और ऑडिटर पद पर 2 हज़ार से भी अधिक आवेदन मांगे हैं.
योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर जाकर 14 अप्रैल से आवेदन दे सकते हैं।
Bihar ssc cgl 2020 total post
सेक्रेटेरियट अस्सिस्टेंट – 1360
प्लानिंग अस्सिटेंट – 125
मलेरिया अस्सिस्टेंट – 74
ऑडिटर – 626
डाटा एंट्री ऑफिसर – 02
यह है bihar ssc cgl eligibility cateria
उम्र ;- 21- 37 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट
Bihar ssc cgl application form fees
सामान्य वर्ग , ओबीसी वर्ग तथा ews वालों के लिए – 540
Sc/st – 135
(ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें)
Bihar ssc cgl exam pattern in hindi
bssc cgl exam 2022 pattern in hindi की बात करें तो इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।प्रारम्भिक परीक्षा में 150 प्रश्न निर्धारित है।प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का होगा।जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे। bihar ssc cgl exam hours की बात करें तो इसमें छात्रों को 2 घण्टे 15 मिनट का समय दिया जाता है।
Bihar ssc exam full information in hindi , bihar ssc exam full information
Bihar ssc cgl exam syllabus in hindi , bssc cgl syllabus in hindi , bihar ssc cgl syllabus in hindi
Bihar ssc cgl exam syllabus की बात करें तो इसमें 3 प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
● general studies
●genral science and mathematics
●resoning and mental ability
Bihar ssc cgl exam के पहले सेक्शन में genral studies से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका सिलेबस नीचे दिया गया है । bihar ssc general studies syllabus in hindi
भारत और पड़ोसी देशों का इतिहास , संस्कृति ,भूगोल , स्वतंत्रता आंदोलन , आर्थिक परिदृश्य ,भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषता ,भारतीय संविधान , देश की राजनीतिक प्रणाली ,सामुदायिक विकास , पंचवर्षीय परियोजना , राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान , वैज्ञानिक आविष्कार और खोज , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार , भारतीय भाषाएं ,राजधानियां , मुद्रा , खेल-कूद ,करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय
Bihar ssc cgl exam syllabus in hindi के दूसरे सेक्शन में genral science और मैथेमेटिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।जिसका सिलेबस नीचे दिया गया है। bihar ssc mathematics syllabus in hindi , bihar ssc general science syllabus in hindi
◆ bihar ssc genral science syllabus
• भौतिक विज्ञान
•रसायन विज्ञान
•जीव विज्ञान
•भौतिक भूगोल
◆ bihar ssc mathematics syllabus
पूर्ण संख्याओं का अभिकरण,दशमलव और भिन्नं ,संख्याओं के बीच परस्पर सम्बंध , मौलिक अंकगणित संचालन , अनुपात एवं समानुपात , प्रतिशत , साधारण ब्याज , लाभ-हानि ,छूट , औसत , कार्यसमय , साझेदारी , समय और दूरी
Bihar ssc cgl exam syllabus in hindi के तीसरे सेक्शन में reasoning और mental ability से प्रश्न पूछे जाएंगे।जिसका सिलेबस नीचे दिया गया है। bihar ssc reasoning syllabus in hindi , bihar ssc mental ability syllabus in hindi
◆ bihar ssc reasoning and mental ability syllabus
तार्किक विचार , खून का रिश्ता , कोडिंग – डिकोडिंग , संख्या और शब्द श्रृंखला , शब्दों की व्यवस्था , पहेली सारणीकरण , संबंध अवधारणाएं , वर्गीकरण , बैठक व्यवस्था , समानांतर और अंतर , रैंकिंग दिशा वर्णमाला परीक्षण
Bihar ssc cgl syllabus के लिए छात्र ऑफिसियल वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ को विजिट कर सकते हैं
Bihar ssc exam apply date – 14/04/2022
Bihar ssc cgl exam apply last date – 17/05/2022
Bihar ssc cgl exam में फिलहाल इतना ही आगे की जानकारी हमारी टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।