Bihar si exam syllabus , bihar daroga exam , bihar police exam syllabus , bihar si exam pattern , bihar police si exam pattern , bihar si previous year question bihar si previous year question paper bihar daroga previous year question paper , bihar daroga previous year question paper pdf , bihar si question paper , bihar si question set , bihar si exam ki taiyari kaise kren , bihar si exam pattern kya hai , bihar daroga exam ki taiyari , bihar daroga question , bihar daroga questions , bihar si previous year question paper prelims , bihar si pre exam syllabus , bihar si pre exam pattern , bihar daroga pre exam syllabus , bihar daroga exam , bihar daroga pre question papers, bihar daroga previous year pt question paper , bihar daroga question paper preliminary exam bihar si question paper pre exam syllabus bihar daroga mains exam syllabus bihar daroga mains question paper bihar daroga mains previous year question paper , bihar si exam syllabus in hindi , bihar police exam syllabus in hindi , bihar daroga syllabus in hindi , bihar si syllabus 2023 , bihar si previous year question papers , bihar si mains exam syllabus in hindi , bihar si pre exam syllabus in hindi , bihar si mains examination syllabus in hindi , bihar si pre examination syllabus in hindi
bihar si exam की तैयारी कैसे करें , जानिए शुरुआत से क्या है Bihar Si Exam Syllabus , bihar si previous year paper देखिये एक जगह
आज के लेख में हम जानेंगे कि बिहार दरोगा की तैयारी कैसे करें।बिहार दरोगा का पैटर्न क्या है। bihar daroga previous year paper , bihar daroga pre question paper कैसे आते हैं।
सारी जानकारी आपको एक ही लेख के अंदर दी जाएगी।
आज के ब्लॉग में नीचे दी गयी bihar si exam syllabus , bihar si exam pattern , bihar si pre exam syllabus , bihar si mains exam syllabus , bihar daroga book , bihar si books , bihar si important book , bihar si mains book , bihar si pt book , bihar si previous year paper , bihar si previous year question paper pdf सारी जानकारी दी जाएगी।
मित्रों आज के युग में हर किसी का सपना होता है कि वह पढ़ लिख कर अच्छा सा नौकरी करे , जिससे वो अपना परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर पाए।साथ वो अपना नाम रौशन कर सके अपने समाज का नाम रौशन कर सके। बहुत सारे युवा खाकी वर्दी के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं ।उन्हें किस्मत के साथ साथ मेहनत से ही खाकी वर्दी पहनने को मिलती हैं। जो व्यक्ति अपने कार्य के।प्रति निष्ठावान होते हैं उनके लिए मंजिल आसान होती है। आज हम ऐसे ही पुलिस दरोगा के एग्जाम की बात करेंगे कि उसके लिए क्या करना होता है।
सबसे पहले हम bihar daroga exam pattern के बारे में चर्चा करते हैं।..
●BIHAR DAROGA EXAM PATTERN
Bihar daroga exam के 4 चरण होते हैं।bihar si exam के पहले चरण में छात्रों से प्रारम्भिक परीक्षा ली जाती है जिसे bihar daroga si pre exam कहा जाता है।यह एग्जाम छात्रों के लिए अगले चरण का मार्ग खोल देता है। bihar si preliminary exam में कुल पद से 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों को bihar daroga mains exam के लिए चुना जाता है।बाकी के छात्रों को bihar daroga pre exam या bihar si pre exam में फेल माना जाता है ।उन्हें अगले चरण के लिए चुना नहीं जाता है।बाँकी के अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी bihar si mains exam के लिए चुना जाता है। उन्हें bihar daroga prelims exam qualified माना जाता है।
पहले चरण यानी bihar si pre exam खत्म होने के बाद bihar si mains exam या bihar daroga mains exam की बारी आती है। bihar daroga mains exam ही नौकरी पाने वाले युवाओं को मेन माना जाता है।हम bihar daroga exam pattern या bihar si exam pattern के बारे में चर्चा कर रहे हैं।हमने अबतक bihar daroga exam के pre exam के बारे में चर्चा की है।अभी हम bihar daroga si exam के अगले चरण यानी bihar si mains exam pattern की बारे में चर्चा कर रहे हैं।
Bihar si pre exam qualify करने के बाद छात्र bihar daroga mains exam preparation करते हैं।इसके लिए उन्हें bihar daroga mains exam syllabus देखने की जरूरत पड़ती है।इसकी जानकारी भी निचे दी गयी है।छात्र bihar daroga mains exam syllabus जानने के लिए lallantopdata.com को बराबर विजिट कर सकते हैं।bihar daroga mains exam इसके पहले चरण के एग्जाम के दो या 3 महीने बाद आयोजित की जाती है। bihar daroga prelims qualified candidates ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
Bihar daroga mains exam qualified करने के बाद छात्र इसके अगले चरण में पहुंच जाते हैं जहां इनसे physical test लिया जाता है। bihar daroga physical test किस प्रकार से लिये जाते हैं इनकी जानकारी निचे दी जाएगी. Bihar daroga physical test pass करने के बाद आप इसके अंतिम चरण यानी की bihar daroga medical test में पहुंच जाते हैं।bihar daroga medical test हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट ( bihar daroga si merit list ) बनती है । अगर bihar daroga si merit list में आपका नाम रहता है तो निश्चित रूप से आप सफल कैंडिडेट हो गए तथा आपको bihar daroga exam qualified माना जाने लगता है फिर bihar daroga training पर आपको नवादा तथा राजगीर भेजा जाता है।
अबतक हमने bihar police si exam pattern के दो चरण के बारे में चर्चा की है।हमने अबतक देखा कि bihar police exam pattern के पहले चरण में bihar police daroga pre exam के बारे में चर्चा की वहीं इसके बाद bihar police daroga mains exam के बारे में चर्चा की। हमने बताया कि bihar police si pre exam करने के बाद आपको bihar police si mains exam देने होंगे इसके बाद आपका bihar police si physical test भी लिया जायेगा। तत्पश्चात चौथे चरण आपका Bihar police daroga medical test होगा।
अब हम इसके सिलेबस के बारे में चर्चा करेंगे।
● Bihar Police Si Pre Exam Syllabus
अगर बात हम bihar police pre exam syllabus के बारे में करें तो इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 200 मार्क्स निर्धारित हैं। यह सारे प्रश्न बहुविकल्पीय bihar police si MCQ तौर पर होंगे।इस प्रश्नपत्र को पूरा करने के लिए 2 घण्टे का समय भी दिया गया है।
Bihar police si exam marking cateria की बात करें तो इसमें प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.2 मार्क्स काटे जाएंगे।
Bihar police si preliminary exam में आपको 30% अंक लाने अनिवार्य ही हैं अन्यथा की स्थिति में आपको असफल घोषित किया जाएगा।इसमें कुल सीट से 20× ज्यादा अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाता है।
Bihar police si preliminary exam में समान्य ज्ञान एवं कर्रेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं।
सामान्य ज्ञान के अंतर्गत भारत का इतिहास , भारत का संविधान , भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति , जनसंख्या , वाणिज्य एवं व्यापार , पर्यावरण एवं नगरीकरण , भारत के साथ-साथ बिहार का भूगोल ,राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के समसामयिक घटनाएं , पड़ोसी देश ,प्राकृतिक संसाधन , वस्तु एवं सेवाकर , अनुसंधान एव खोज , राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय संगठन , पुरस्कार एवं सम्मान , स्मारक एवम इमारतें ,पुस्तक और उनके लेखक , देश और उनकी मुद्राएं तथा राजधानियां , तिथियां एवम महत्वपूर्ण दिवस
Bihar police daroga preliminary exam current affairs में पिछले 8 महीनों के घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा।जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय समाचार , महत्वपूर्ण तिथियां , योजनाएं , बिहार से सम्बंधित योजनाएं , भारत से संबंधित योजनाएं , खेल , संस्कृति, विज्ञान ,प्रौद्योगिकी आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
●Bihar si mains exam syllabus
Bihar police si pre exam पास करने के बाद छात्र-छात्राएं bihar si mains exam देते हैं। bihar daroga mains examination दो पाली में आयोजित होती है।पहली पाली में सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं। bihar police si mains exam के इस खंड में प्रश्नों की संख्या 100 रहती है। जिसमें प्रत्येक प्रश्नों के लिए 2 मार्क्स निर्धारित है।जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 मार्क्स काट लिए जाएंगे। bihar police si mains hindi examination में आपको 30% अंक लाने अनिवार्य हैं अन्यथा की स्थिति में आपके द्वारा दिया गया bihar daroga si mains examination की उत्तरपुस्तिका जांची नहीं जाएगी।
आइये हम bihar police si hindi exam syllabus के बारे में चर्चा करते हैं।
Bihar si hindi syllabus की बात करें तो bihar police si hindi syllabus में
गद्यांश , उपसर्ग , प्रत्यय , कारक , वाक्य , सुधार , पर्यायवाची, विलोम , मुहावरे,लोक्तियाँ , वर्तनी की शुद्धियाँ , संधि , समास , अनेक शब्दों के लिए एक शब्द , स्त्रीलिंग, पुल्लिंग इत्यादि से bihar daroga hindi syllabus के according प्रश्न पूछे जाएंगे।
Bihar police si mains exam syllabus के दूसरे पाली की बात करें तो इसमें भी 100 प्रश्न होते हैं तथा प्रत्येक के लिए 2 नम्बर निर्धारित हैं तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 मार्क्स कटे जाएंगे।परीक्षा की अवधि 2 घण्टे की होगी।
हम बात कर रहे हैं bihar si syllabus in hindi के बारे में
Bihar si mains syllabus in hindi
मेंस एग्जाम के दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे।जिसके मार्क्स से आपका फाइनल मेरिट बनेगा।
सामान्य अध्ययन;-भारतीय इतिहास , भारतीय राजनीति , भारतीय भूगोल ,वर्तमान घटनाएं , अर्थव्यवस्था, वर्तमान राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं , बैंकिंग , खेल आदि से भी प्रश्न पूछे जाएंगे
समान्य विज्ञान ;- bihar si exam syllabus in hindi के इस सेक्शन में 12वीं कक्षा तक के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी अपेक्षा एक सामान्य विद्यार्थियों से की जाती है।इसमें सबसे अधिक बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बाद फिजिक्स से वहीं इसके बाद केमिस्ट्री से ।
Bihar Si Exam Syllabus In Hindi के इस सेक्शन के औसत प्रश्नों की बात करें तो इसमें औसत 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Bihar Si exam syllabus in hindi में इसके अलावा भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक पहलू, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ, भारतीय संविधान और राजनीति, पंचायती राज,सामुदायिक विकास , बिहार की भौगोलिक तथा राजनीतिक स्थिति
Bihar si maths syllabus in hindi गणित के सेक्शन की बात करें तो इसमें सरलीकरण , औसत , प्रतिशत , समय तथा कार्य , क्षेत्र , लाभ तथा हानि , सरल तथा चक्रवृद्धि ब्याज , समय और गति ,निवेश , hcf , lcm ,उम्र , बार ग्राफ , सचित्र ग्राफ ,तथा पाई चार्ट से संबंधित भी प्रश्न होंगे bihar si maths syllabus
इसके अगले कड़ी में देखें तो मेंटल एबिलिटी से भी काफी प्रश्न पुछे जाते हैं bihar si mental ability question paper , bihar si mental ability exam syllabus , bihar si mental ability exam syllabus in hindi
इसमें एनालोग , समानताएं , स्पेस विसुअलशन , प्रॉब्लम सॉल्विंग , एनलिसीसी , डिसीजन , डिसीजन मेकिंग , विजुअल मेमोरी , देक्रिमिनाशन ऑब्जरवेशन , रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट , बर्बल फिगर क्लासिफिकेशन , अर्थिमेटिकल नंबर सीरीज , मौखिक श्रृंखला आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Bihar si exam syllabus in hindi के तहत हमने आपको पूरे पैटर्न के बारे में बताया bihar si pre exam की जानकारी दी , उसके सिलेबस के बारे में चर्चा किया। इसके बाद हमने आपको bihar si mains exam syllabus के बारे में गहराई से चर्चा किया है।आगे के ब्लॉग में हम इसके बुक्स से संबंधित एवम इसके प्रश्नों से संबंधित जानकारी देंगे।
हमारे टेलग्राम चैनल से जुड़ें