Bihar post matric scholarship latest update : इस दिन से मिलने लगेगा बिहार के छात्रों को स्कॉलरशिप !

Post matric scholarship bihar के तहत बिहार सरकार बिहार के छात्रों को scholarship प्रदान करेगी। बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह योजना लांच की थी। bihar post matric scholarship का कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। 

Bihar Post matric scholarship के तहत बिहार के छात्रों को पिछले 3 सेशन 2019-20 , 2020-21 , 2021-22 की छात्रवृत्ति दी जाएगी । बिहार के छात्रों को पिछले 3 सालों से कोई भी छात्रवृत्ति ( scholarship ) नहीं दी गयी है। जिसे देखते हुए राज्य की सरकार ने bihar Post matric scholarship scheme लांच की थी। bihar post matric scholarship लांच करते समय यह बताया गया था कि 1 महीने के अंदर सभी लाभार्थियों के खाते में राशि भेज दी जाएगी परन्तु 6 महीने से भी ऊपर का समय हो जाने के वाबजूद भी  post matric scholarship bihar  के तहत अभीतक आधा कार्य भी पूरा नहीं किया गया है।
अक्टूबर में लांच हुई थी स्कीम

बिहार सरकार की post matric scholarship स्कीम अक्टूबर नवंबर में ही लांच कर दी गयी थी। छात्रों को उम्मीद थी कि सरकार ने जिस प्रकार से कहा कि छात्रों के खाते में 1 महीने के अंदर scholarship की राशि भेजी जाएगी वो पूरी नहीं हो पायी।
उसका कारण यह भी है कि उस समय तक बहुत सारे छात्रों का नामांकन भी नहीं हुआ था जिसके चलते सरकार को किन-किन विद्यार्थियों को post matric scholarship का लाभ देने है इसका सही डाटा नहीं मिल पा रहा था ।
बहरहाल 3 बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी 3 महीने हो चुके हैं परन्तु अभी छात्र-छात्राओं का आवेदन वेरिफिकेशन प्रक्रिया से ही गुजर रहा है। post matric scholarship bihar की प्रक्रिया धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। लगभग तमाम छात्रों के institution verification हो चुके हैं परन्तु physical committee verification में post matric scholarship bihar के टीम द्वारा काफी समय लग जा रहा है। कुछ छात्रों के physical committee verification हो चुके हैं जबकि कई सारे छात्रों का यह वेरिफिकेशन होना बाँकी है। physical committee verification के बाद छात्र-छात्राओं के आवेदनों को 2 वेरिफिकेशन से और गुजारा जाएगा।छात्र-छात्राओं के आवेदन सभी तरह से वेरीफाई होने के बाद ही छात्र-छात्राओं के एकाउंट में पैसे भेजे जायेंगे ।
फिलहाल अभी post matric scholarship bihar के तहत physical committee verification ही हो रहा है।जब सभी छात्रों का physical committee verification पूर्ण हो जाएगा तभी आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इधर उत्तरप्रदेश स्कॉलरशिप ( uttarpradesh scholarship ) की बात करें तो scholarship अब अंतिम पड़ाव पर है ।कुछ छात्रों के पैसे आने भी शुरू हो गए हैं जबकि अभी बहुत सारे छात्रों को पैसे आने बाँकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *