छात्र – छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसके चलते allahabad university ने गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का फैसला किया है। Allahabad university में 10 मई से गर्मी की छुट्टी होनी थी परंतु अब इसे बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है। विश्विद्यालय में अब गर्मी की छुट्टी 1 जून से 6 जुलाई तक होगी।

मालूम हो की पिछले 2 सालों से covid -19 के चलते विश्विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही है।विगत 2 महीने पहले ही allahabad university में कक्षाएं ऑफलाइन हुई थी।लेकिन पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विश्विद्यालय में 10 मई से गर्मी की छुट्टी होने वाली थी परंतु प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा भी अगस्त में निर्धारित है ऐसे में शिक्षकों के साथ साथ छात्रों के लिए भी सिलेबस खत्म करना चुनौती ही है।क्योंकि कई सारे ऐसे छात्र हैं जिनका प्रवेश की फरवरी महीने में हुआ था।ऐसे में इन छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए गर्मी की छुट्टी को आगे किया गया है।