इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Allahabad University ) में कुछ दिनों पहले हुए हंगामे के बाद स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर अगली कक्षा में भेज दिया गया है। वहीं स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी।
मालूम हो कि पिछले 2 वर्षों से इन छात्रों को प्रमोट किया गया था जिससे इन 2 वर्षों का रिजल्ट नहीं मिल पाया है।हालांकि स्नातक की इन कक्षाओं के रिजल्ट किस आधार पर दिया जाएगा इसकी सूचना बाद में दी जाएगी।
government jobs : 30,000 पद के लिए मांगे गए आवेदन , 10वीं पास करें अप्लाई
40 दिनों से चल रहा था आंदोलन
इविवि मुख्य परिसर में ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर 40 दिनों से धरना प्रदर्शन अनवरत चल रहा था। ( Allahabad University online exam protest ) ऑनलाइन परीक्षा को लेकर छात्रों से आवेदन मांगे गए थे। 20 हज़ार से भी अधिक आवेदन देने के बाद भी इस विषय पर निर्णय छात्रों के पक्ष में नहीं लिया गया । जिससे छात्रों का धरना विकराल रूप लेने लगा ।कुछ छात्रों ने अपने ऊपर पेट्रोल भी डाल लिया।बाद में जिलाप्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कुलपति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन होगी वहीं स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।
तृतीय वर्ष में छोड़ने पड़ेंगे 1 विषय
प्रमोटेड छात्र जो स्नातक द्वितीय वर्ष से स्नातक तृतीय वर्ष में पहुंच चुके हैं उन्हें अपने अबतक के विषयों में से एक विषय छोड़ने पड़ेंगे।क्योंकि इविवि ( Allahabad University ) के BA प्रोग्राम के तहत यह नियम है कि आपको स्नातक के अंतिम वर्ष में एक विषय छोड़ने पड़ेंगे।इसकी नोटिस भी जल्द ही आएगी हमारी टीम आपको समय पर सूचना देगी।हालांकि आपके विषयों में से अपने मनपसंद विषयों को रख सकते हैं परन्तु आपको यह सलाह दी जाती है कि सामाजिक विषयों को न छोड़ें । हम नीचे कुछ कॉम्बिनेशन दे रहे हैं जिसको रखना लाभदायक सिद्ध होगा।
■राजनीति विज्ञान , प्राचीन इतिहास
■अर्थशास्त्र , मध्यकालीन इतिहास/आधुनिक इतिहास
■राजनीति विज्ञान , भूगोल
■प्राचीन इतिहास , भूगोल
■प्राचीन इतिहास , अर्थशास्त्र
■अर्थशास्त्र , भूगोल
■अर्थशास्त्र , प्राचीन इतिहास
■राजनीति विज्ञान , मध्यकालीन इतिहास/आधुनिक इतिहास
इन सबके अतिरिक्त तमाम ऐसे सामाजिक विषय हैं जिसे रखने पर आगे की परीक्षा में हमें लाभ मिलता है।