National scholarship portal यह केंद्र सरकार के द्वारा लांच किया गया portal है जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए scholarship से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।इसमें कई तरह के scholarship के बारे में बताया गया है।
national scholarship portal के माध्यम से छात्रों को पूरे साल पढ़ाई के लिए केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी scholarship प्रदान करती है। इसे हम nsp scholarship के नाम से भी जानते हैं। central lebel scholarship
बहुत सारे छात्र ये प्रश्न करते हैं कि nsp scholarship kya hai . हम आज national scholarship portal के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि nsp scholarship से संबंधित आपके सारे डाउट क्लियर हो जाये।
National scholarship portal
वास्तव में national scholarship portal ऐसे विद्यर्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो पढ़ाई में मेधावी हों। जो छात्र पढ़ाई में तेज होते हैं परन्तु आर्थिक तंगी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते उन छात्रों को केंद्र सरकार ( central government ) national scholarship portal यानी nsp scholarship के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करती है। Central scholarship
National scholarship portal में आवेदन प्रवेश के समय जारी किए जाते हैं तथा 6 महीने की अंतिम तिथि के बाद इसके आवेदन को समाप्त किया जाता है।
नीचे दिए गए लिंक के मदद से आप national scholarship portal के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दे सकते हैं।
National Scholarship Portal में निम्न तरह के आवेदन मांगे जाते हैं
Nsp scholarship के तहत दो तरह के आवेदन मांगे जाते हैं। 1 आवेदन pre matric जिसे pre matric scholarship कहा जाता है तथा दूसरा post matric जिसे post matric scholarship कहा जाता है। pre matric scholarship वैसे छात्रों के लिए है जिसने 10वीं की परीक्षा पास नही की है। pre matric scholarship nsp के तहत सिर्फ ऐसे बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं वहीं post matric scholarship उन बच्चों के लिए है जिन्होंने दसवीं की।परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो। national scholarship portal में ग्रेजुएशन में 3 वर्षो तक छात्रवृत्ति दी जाती है। scholarship मिनिमम अमाउंट 10,000 रुपए सलाना होता है।इसके लिए वही बच्चे आवेदन दे सकते हैं जिन्हें 12वी कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए हों।
इस स्कॉलरशिप की प्राप्ति हेतु आप नियमित रूप से https://scholarships.gov.in/ इनका अवलोकन करते रहें।